Vistaar NEWS

इंदौर के डेली कॉलेज में पहली बार शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, श्रीहान नागले ने जीता सिल्वर

Indore

इंदौर शूटिंग प्रतियोगिता

इंदौर के डेली कॉलेज में पहली बार इंदौर डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन द्वारा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक चलने वाली शूटिंग प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में इंदौर जिले से सभी इंटर स्कूल के छात्र छात्राओ ने भाग लिया. सभी स्कूलों से इस प्रतियोगिता में 550 विद्यार्थी ने हिस्सा लिया था. शनिवार को इस के समापन के दौरान सांसद शंकर लालवानी सहित विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला ने विद्यार्थी को पुरुस्कार वितरण किया. सभी उम्र के आए छात्र छात्राओ में कम उम्र के छोटे शूटर भी दिखाई दिए.

इसमें सबसे कम उम्र के 13 वर्षीय श्रीहान नागले ने सिल्वर मेडल हासिल किया. श्रीहान नागले इससे पहले इंदौर के रेवती रेंज में हो चुकी प्री स्टेट प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेकर 400 में से 334 अंक लाकर स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वो जबलपुर में होने वाली स्टेट कॉमपीटीशन में जल्द दिखाई दे सकते हैं. इस एयर पिस्टल शूटिंग में मानसिक एकाग्रता और धैर्य सबसे महत्वपूर्ण गुण हैं और मेडिटेशन इन गुणों को विकसित करने में मदद करता है.  

श्रीहान ने बतायी पूरी दिनचर्या

श्रीहान ने बताया कि वो इस खेल के साथ अपनी पढ़ाई को कैसे ध्यान देते हैं, इसलिए उन्होंने अपना पूरी दिनचर्या का खुलासा करते हुए कहा कि रोज वो सुबह छः बजे उठते हैं और भगवान की पूजा करके के साढ़े सात बजे अपने स्कूल के लिए रवाना हो जाते हैं. अभी वर्तमान में श्रीहान चैतन्य टेक्नो स्कूल के 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल से ढाई बजे छुट्टी के बाद अपनी कार में ही स्कूल यूनिफ़ॉर्म बदलकर सीधे अपनी शूटिंग रेज पर चले जाते हैं. रेंज में जाकर अपना शूटिंग का अभ्यास करने के बाद वो साढ़े 4 बजे अपने घर आते हैं. अपनी शूटिंग के प्रति श्रीहान एकलव्य के जैसे अभ्यास कर रहे हैं.

Exit mobile version