Vistaar NEWS

Ujjain: बुर्के वाली महिला की हाथ की सफाई काम ना आई, शोरूम से चुराई ज्वेलरी, CCTV में देखकर मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा

A woman was caught red-handed stealing from a jewellery shop.

ज्वेलरी शॉप में चोरी करते रंगेहाथों पकड़ी गई महिला.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्वेलरी शॉप में बुर्का पहने महिला ने ज्वेलरी चुराने की कोशिश की. लेकिन बुर्के वाली महिला की हाथ की सफाई काम नहीं आई. ज्वेलरी शॉप संचलाक ने महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी महिला को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ज्वेलरी को एक बॉक्स में छिपा लिया

पूरा मामला उज्जैन के लखेरवाड़ी इलाके का है. यहां एक महिला बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में गई. बुर्के वाली महिला ने दुकानदार से पायल दिखाने को कहा. इस दौरान जब दुकानदार दूसरे ग्राहकों से बात करने लगा तो महिला ने चांदी के आभूषणों को एक बॉक्स में छिपा लिया. हालांकि दुकान संचालक ने महिला की चोरी को पकड़ लिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. इसके बाद जब दुकानदार ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूरी घटना मंगलवार की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.

महिला को पुलिस के हवाले किया

वहीं दुकानदार ने आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुर्केवाली महिला उज्जैन की रहने वाली नहीं है और चोरी के इरादे से ही ज्वेलरी शॉप में गई थी. महिला की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bhopal: ‘गरबा पंडाल में लव जिहादियों की नो एंट्री’; BJP सांसद बोले- कलावा बांधकर, टीका लगाकर प्रवेश ना करें मुस्लिम

Exit mobile version