Vistaar NEWS

Shraddha Tiwari Missing Case: लापता श्रद्धा तिवारी मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने बहन खुशी शर्मा से की पूछताछ, खुल सकते हैं कई राज

Shraddha Tiwari

लापता श्रद्धा तिवारी

Shraddha Tiwari Missing Case: इंदौर की लापता श्रद्धा तिवारी का छठवें दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है, लेकिन अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने श्रद्धा तिवारी की मौसेरी बहन खुशी शर्मा से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि खुशी को श्रद्धा से जुड़ी कई अहम बातें पता थीं. खुशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया है

सार्थक नाम के शख्स की भूमिका आई सामने

इस पूरे मामले में सार्थक नाम के शख्स की भूमिका सामने आई है. पुलिस सार्थक से पूछताछ कर रही है. श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी का कहना है कि हम किसी सार्थक नाम के व्यक्ति को नहीं जानते हैं. हमें इसकी जानकारी पुलिस से मिली है. बताया है कि सार्थक ने भी श्रद्धा के बारे में उसके कनेक्शन पर कुछ नहीं कहा है.

एक वीडियो आया था सामने

बुधवार को एक वीडियो सामने आया है ये वीडियो इंदौर का ही बताया जा रहा है. इसमें श्रद्धा अकेले कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है. उसने लाल रंग की टी-शर्ट और जींस पहना हुआ है. ये वीडियो फुटेज 23 अगस्त दोपहर 2.23 बजे का बताया जा रहा है.

श्रद्धा के पिता ने की इनाम की घोषणा

श्रद्धा के पिता ने 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. पिता अनिल तिवारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा की सूचना देगा और पता बताएगा, उसे 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले में FIR के 10 साल बाद शुरू होगा ट्रायल, कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को के बेटे समेत 122 लोगों पर तय होंगे आरोप

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के एमआईजी पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को लापता हो गई. बाद में सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें वह एमआर-4 की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो में वह बिल्कुल अकेली दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि माता-पिता से झगड़े के बाद वह घर से नाराज होकर निकली थी. वह अपना मोबाइल भी घर में छोड़कर गई है

Exit mobile version