Vistaar NEWS

Ujjain News: श्री महाकालेश्वर ने धारण किया रजत शेषनाग मुकुट और मुंडमाला, CM मोहन यादव ने भी लिया आशीर्वाद

Lord Shri Mahakaleshwar wore a silver Sheshnag crown and a garland of skulls.

भगवान श्री महाकालेश्वर ने रजत शेषनाग मुकुट और मुंडमाला धारण किया.

Ujjain News: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उज्जैन में भक्ति, परंपरा और सांस्कृतिक उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला. भगवान महाकालेश्वर ने चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में रजत पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण किया और भक्तों को दर्शन दिए. भगवान ने रजत शेषनाग मुकुट, मुंडमाला, रुद्राक्ष और सुगंधित फूलों से अलंकृत होकर दिव्य स्वरूप में दर्शन दिए. सवारी प्रस्थान से पूर्व महाकाल मंदिर के सभामंडप में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधिवत पूजन-अर्चन किया. भगवान को भव्य श्रृंगार के साथ पारंपरिक आभूषणों और पुष्पमालाओं से सजाया गया.

नगर भ्रमण एवं मार्ग

सायं 4 बजे भगवान महाकाल रजत पालकी में सवार होकर परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट पहुंचे. यहां क्षिप्रा नदी के तट पर उनका पूजन-अभिषेक हुआ. इसके बाद सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः मंदिर लौट आई.

सवारी के दौरान देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने हाईटेक लाइव एलईडी रथों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सीधा प्रसारण की व्यवस्था की.

ये भी पढे़ं: Indore News: गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित, 100 से ज्यादा लोग थे सवार

जनजातीय लोकनृत्य दलों ने किया मन मोह लिया

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस वर्ष सवारी में सांस्कृतिक विविधता और जनजातीय गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला. आठ जनजातीय एवं लोकनृत्य दलों ने संपूर्ण सवारी मार्ग पर अपनी प्रस्तुतियां दीं. इनमें ये नृत्य शामिल थे

इन दलों ने रामघाट, दत्त अखाड़ा और सवारी मार्ग के विभिन्न हिस्सों पर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. रथ, संगीत, वेशभूषा और रंग-बिरंगे नृत्य दलों ने माहौल को जीवंत कर दिया.

Exit mobile version