Vistaar NEWS

MP News: श्रीराम तिवारी मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार बनाए गए, वीर भारत ट्र्स्ट के न्यासी सचिव हैं

Shriram Tiwari appointed as cultural advisor to Chief Minister Mohan Yadav

श्रीराम तिवारी मुख्यमंत्री मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार बनाए गए

MP News: श्रीराम तिवारी (ShriRam Tiwari) को मध्य प्रदेश शासन ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें सीएम डॉ मोहन यादव का संस्कृति सलाहकार (Cultural Advisor) बनाया गया है. इस पद के लिए अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. श्रीराम वर्तमान में वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक हैं.

शुक्रवार को जारी हुआ आदेश

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. सचिव एम सेल्वेंद्रन द्वारा जारी आदेश में श्रीराम तिवारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यह आदेश शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को जारी किया गया था. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि वर्तमान जिम्मेदारी के साथ-साथ संस्कृति सलाहकार की भी जिम्मेदारी निभानी होगी.

ये भी पढ़ें: भोपाल-उज्जैन में हुई तेज बारिश, मावठे ने बढ़ाई ठंडक, रीवा-रायसेन में भीगा अनाज, आज भी बारिश का अलर्ट

आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त प्रभार के लिए तिवारी को वेतन-भत्ता नहीं दिया जाएगा. मूल कार्य के लिए वेतन-भत्ते दिए जाएंगे.

Exit mobile version