Vistaar NEWS

सीधी से दिल दहलाने वाला मामला आया सामने, दर्जन भर युवकों ने की दुकानदार की पिटाई, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

Sidhi: A dozen youths brutally beat up a shopkeeper

सीधी: दर्जनभर युवकों ने दुकानदार से की बेरहमी से पिटाई

Sidhi News: सीधी जिले के मझौली पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम परसिली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चमराडोल बैरियर तिराहे पर 15 मार्च को शुभम तिवारी नामक युवक पर दर्जन भर युवकों ने हमला कर दिया. आरोप है कि ये हमला इस हमले में तिवारी को बुरी तरह घायल कर दिया गया. जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है और दो दिनों से घर में कैद रहने को मजबूर है.

आरोपियों ने धारदार हथियार से किया हमला

शुभम तिवारी ने अपने गांव से 2 किलोमीटर दूर तिराहे पर गन्ने के जूस की दुकान खोली थी. इसी दौरान,रोशन सिंह गोड़, अखिलेश सिंह गोड़, गोलू सिंह गोड़ और बुद्धसेन सिंह गोड़ के नेतृत्व में दर्जनों आदिवासियों ने उन पर हमला बोल दिया. धारदार हथियारों से किए गए इस हमले में तिवारी को गंभीर चोटें आईं.

चश्मदीदों ने बताया कि यह घटना करीब 5 मिनट तक चली. जिसमें शुभम तिवारी को बेरहमी से पीटा गया और अपराधी मौके से फरार हो गए. यही नहीं हमलावरों ने उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे वे खौफ में जीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का विवादित बयान, बोले- दो पैग पियो, होली मनाओ, हेमंत कटारे ने कहा- इसके पीछे अवैध कारोबार तो नहीं

डर के साए में तिवारी परिवार

घायल शुभम तिवारी को किसी तरह जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया. लेकिन रात हो जाने के कारण वे इलाज के बाद वापस अपने घर लौट गए. हमलावरों की गिरफ्तारी ना होने के कारण पूरा परिवार घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

शुभम तिवारी और उनका परिवार प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है.

Exit mobile version