Vistaar NEWS

सिंगरौली के संदीप के लिए ‘वरदान’ बनी PM एयर एम्बुलेंस सेवा, कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला की पहल से मिला जीवनदान, परिवार में खुशी

pm_air

PM श्री एयर एंबुलेंस सेवा

Singrauli News: मध्य प्रदेश समेत देश भर के मरीजों के लिए PM श्री एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है. एक बार फिर इस सेवा के जरिए मरीज को समय पर सही इलाज मिल पाया है. इस बार सिंगरौली कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला की पहल से जिले के रहने वाले संदीप सिंह को तुरंत इलाज मिल सका, जिससे उन्हें जीवनदान मिला. उनके स्वस्थ होने पर परिवार में खुशी छाई हुई है.

संदीप के लिए ‘वरदान’ बनी PM एयर एम्बुलेंस सेवा

सिंगरौली जिले के रहने वाले संदीप सिंह को अचानक सांस लेने में तकलीफ और किडनी की गंभीर समस्या थी. उन्हें इलाज के लिए नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने संदीप की स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें तत्काल वाराणसी या लखनऊ में रेफर करने की सलाह दी थी. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाना परिजनों के लिए मुश्किल था. ऐसे में परिजनों ने सिंगरौली कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला से मदद की गुहार लगाई. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत भोपाल से तत्काल एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई.

AIIMS भोपाल में कराया गया इलाज

संदीप सिंह को AIIMS भोपाल में भर्ती कराया गया, जहां समय पर इलाज शुरू होने से उनकी स्थिति में अब सुधार है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की संवेदनशील नीतियों के कारण त्वरित कार्रवाई से जहां एक जीवन बचा. वहीं, एक परिवार में फिर से खुशियां लौट आईं.

ये भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निभाया अपना वादा… बागेश्वर धाम हादसे में मारे गए श्रद्धालु के परिजनों को भेजी 7.68 लाख की चढ़ोतरी

परिजनों ने PM मोदी-CM मोहन यादव को धन्यवाद किया अदा

परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है. यह घटना सरकारी योजनाओं की प्रभावशीलता और प्रशासन की मानवीय पहल का उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण, रेप और बयान बदलने की धमकी… इंदौर में BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Exit mobile version