Vistaar NEWS

Singrauli: एक चम्मच 810 रुपये की, 1247 का जग, आंगनबाड़ी के लिए बर्तन खरीदी में 5 करोड़ रुपये का घोटाला!

Singrauli: Corruption of Rs 5 crore in utensils purchased for Anganwadi

सिंगरौली: आंगनबाड़ी के लिए खरीदे गए बर्तन में 5 करोड़ का भ्रष्टाचार

MP News: एक चम्मच कितने रुपये की हो सकती है. आप बोलेंगे ज्यादा से ज्यादा 50 रुपये की. लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आंगनबाड़ी के लिए बर्तन खरीदे गए. जिसमें एक चम्मच 810 रुपये की खरीदी गई. जी हां, 810 रुपये. इतना ही नहीं दूसरे बर्तनों की खरीदी का भी यही हाल है. पानी भरने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जग को 1,247 रुपये में खरीदा गया.

1500 आंगनबाड़ियां, 5 करोड़ के बर्तन खरीदी

बर्तन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ियों के लिए खरीदे गए. सिंगरौली जिले में 1500 आंगनबाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपये के बर्तन खरीदे गए. इस खरीदी में छोटे चम्मच, बड़े चम्मच, सर्विंग चम्मच और जग शामिल हैं.

46 हजार 500 चम्मच, 3.76 करोड़ रुपये में खरीदी गईं

46 हजार 500 चम्मचों की खरीदी 3.76 करोड़ रुपये में की गई यानी एक चम्मच की कीमत 810 रुपये में हुई. एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1,348 रुपये यानी कुल 6,200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गई. एक जग की कीमत 1,247 रुपये तय की गई है. 3,100 जग 1.38 करोड़ रुपये में खरीदे गए.

दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Exit mobile version