Vistaar NEWS

Singrauli: 25 लाख रुपये की 453 पेटी अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Singrauli: Police seized 453 boxes of illicit liquor worth Rs 25 lakh

सिंगरौली: पुलिस ने 25 लाख रुपये की 453 पेटी अवैध शराब जब्त की

MP News: सीधी से सिंगरौली ले जाई जा रही अवैध शराब की 453 पेटी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की.

25 लाख रुपये की शराब जब्त की

सिंगरौली पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि सीधी से सिंगरौली अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है. छापे की कार्रवाई में पुलिस ने 407 वाहन से करीब 25 लाख रुपये की शराब जब्त की. ये शराब 453 पेटी में 4621.52 लीटर है.

ये भी पढ़ें: जय श्री गायत्री फूड पर कार्रवाई का मामला, पूर्व जीएम ने लगाए आरोप, बोले- प्रोडक्ट पॉम ऑयल से बनाए जाते थे

सिंगरौली एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 39 में सीधी की ओर से वाहन क्रमांक MP 17 G 2807 में अवैध शराब भरकर आ रहा है. सूचना की तस्दीक करवाई गई. यातायात चौकी झोंको पहुंचकर एसपी ने पुलिस बल के साथ वाहन को पकड़ा गया. वाहन चालक अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से वाहन का कागजात एवं वाहन में लोड सामान का ट्रांजिट परमिट चेक करने पर टीपी की वैधता 30 जनवरी के 9 बजे रात तक ही पाई गई.

वाहन चालक पर मामला दर्ज

शराब चेक करने पर टीपी से 36 पेटी भिन्न शराब पाई गई. इसके साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन में उपलब्ध संपूर्ण शराब पूर्णता भिन्न पाई गई. जिस पर एसपी के निर्देश पर अपराध धारा 34(02 ) आबकारी अधिनियम का पाए जाने पर वाहन चालक अंकित उर्फ सोनू एवं टीपी में उल्लेखित फॉर्म विंध्यावाइन के मालिक के विरुद्ध कायम किया गया है. एसपी ने बताया कि अभी वाहन चालक को ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वाइन संचालक की तलाश जारी है. वाहन चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Exit mobile version