Vistaar NEWS

MP News: कफ सिरप कांड में SIT की एक और कार्रवाई, डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को किया गिरफ्तार

File Photo

File Photo

MP News: छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से हुई मासूम बच्चों की मौतों के सनसनीखेज मामले में एसआईटी(SIT) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी टीम ने अपना मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर और डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को परासिया से गिरफ्तार कर लिया है. टीम अब ज्योति को न्यायालय में पेश करेगी.

न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेंगी SIT

जहरीले कफ सिरप कांड में एसआईटी ने डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी की टीम अब ज्योति को न्यायालय में पेश करेगी. इसके बाद ज्योति की रिमांड मांगेगी. बताया जा रहा है कि रिमांड मिलने के बाद अपना मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर से पूछताछ के दौरान कई और खुलासे हो सकते हैं.

जहरीले कफ सिरप कांड में 7वीं गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम ने जिस ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया है, उस पर जहरीली सिरप की ब्रिकी और सबूत मिटाने का आरोप है. कफ सिरप कांड में यह 7वीं गिरफ्तारी है. मामले में इसके पहले 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें जहरीली सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन, कंपनी की महिला कर्मचारी महेश्वरी, बच्चों को सिरप लिखने वाला डॉक्टर प्रवीण सोनी, न्यू अपना फार्मा एजेंसी का संचालक राजेश सोनी, केमिस्ट सौरभ जैन और कंपनी का एमआर सतीश वर्मा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में शामिल होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट की कोशिश, भोपाल में वकील से मांगे 10 लाख

कफ सिरप कांड में 25 बच्चों की मौत

जहरीले कफ सिरप कांड में 25 बच्चों की मौत हो गई थी. मामले में राज्य सरकार में एसआईटी का गठन किया था. जिसके बाद से ही लगातार कार्रवाई की जा रही है. मामले में सिरफ कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को एसआईटी तमिलनाडु से मध्य प्रदेश लेकर आई थी.

Exit mobile version