Vistaar NEWS

Indore Metro: इंदौर में मेट्रो की सवारी के लिए उमड़ रही यात्रियों की भीड़, फर्श पर बैठने पर जुर्माना

File Photo

File Photo

Indore Metro: इंदौर मेट्रा के शुरू होने के बाद आज तीसरा दिन है. सुबह से ही यात्रियों की बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दे रही है. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सुबह 8 बजे पहली मेट्रो शुरू हुई थी, जो कि हाउसफुल थी. वहीं यात्रा के दौरान फर्श पर बैठने पर 200 रुपये जुर्माना देना होगा. इसके अलावा गुटखा थूकने या शराब पीकर मेट्रो में यात्रा करने पर जुर्माने के साथ ही टिकट भी जब्त होगा. मेट्रो प्रबंधन की तरफ से गाइडलाइन के बोर्ड लगाए गए हैं. इसके अलावा महिला कोच में पुरुष के चढ़ने पर 3 महीने की जेल भी हो सकती है.

रविवार को 26 हजार यात्रियों ने किया था सफर

इंदौर मेट्रो के दूसरे दिन यानी रविवार को 26 हजार यात्रियों ने सफर किया था. जिसको लेकर MPMRCL(Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited) ने बधाई दी है. 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंदौर मेट्रो का उद्घाटन किया था. पहले दिन मेट्रो ने 11 मिनट में 5.9 किमी की दूरी तय की थी. पहले दिन करीब 2500 यात्रियों ने मेट्रो का सफर किया था.

3 महीने तक किराए में छूट

31 मई को इंदौर मेट्रो का संचालन शुरू होन के बाद पहले हफ्ते यात्रा निशुल्क है. जबकि दूसरे हफ्ते टिकट में 70 परसेंट तक की छूट दी गई है, वहीं तीसरे हफ्ते में 50 प्रतिशत किराए में डिस्काउंट रहेगा. इसके अलावा चौथे हफ्ते से 3 महीने तक टिकट में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: Maihar: प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या, एक साल पहले बेटी से शादी करने की बात पर की थी पिटाई

Exit mobile version