Vistaar NEWS

MP News: छतरपुर में पटाखों का बारूद फटा, 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल

The children were admitted to the hospital after being injured.

बच्चों को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया.

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पटाखों का बारूद फटने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे दीपावली के पटाखों से बारूद निकाल लिया था. इसके बाद प्लास्टिक के डिब्बे में भरकर खेल रहे थे. खेल-खेल में लापरवाही बरतने से बारूद फट गया और बच्चे घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर SDM, SDOP टीआई समेत पुलिस टीम पहुंच गई. हालांकि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

इलाज के लिए छतरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया

पूरा मामला नौगांव क्षेत्र के बिलहरी सुनकर मोहल्ले का है. जहां सोमवार को तब हड़कंप मच गया, जब बारूद फटने से बच्चे घायल हो गए. बच्चों ने पटाखों के बारूद इकट्ठा करके आग लगा दी. जिसके बाद 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी बच्चों को छतरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

प्रशासन ने अभिभावकों से सावधानी बरतने की अपील की

वहीं घटना की सूचना पाकर SDM, SDOP समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी माता-पिता से अपील की है कि त्योहार के सीजन में सावधान रहने की जरूरत है. पटाखा जलाते समय बच्चों पर नजर जरूर रखें, जिससे से कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

ये भी पढे़ं: MP News: शाजापुर जिले में हेलीकॉप्टर से हांका लगाकर पकड़े गए हिरण, बोमा पद्धति से चल रहा अभियान

Exit mobile version