MP Assembly Budget Session live: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही जारी है. सत्र के दौरान मंडला एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते करते हुए वॉक आउट कर दिया. साथ ही आदिवासी परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की है. इसके अलवा कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पुलिस पीट भी रही है और पिट भी रही है.’
आदिवासी की मौत के मामले में ध्यानाकर्षण लगाया
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सदन में ध्यानाकर्षण लगाया. विधायक ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आदिवासियों के फर्जी एनकाउंटर करवाए जा रहे हैं. इस मामले में सरकार कब एक्शन लेगी.’
छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड्स का मुद्दा उठाया
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेशभर के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में शासकीय स्कूल और हॉस्टल में पैड वेंडिंग मशीन नहीं लगवाई. जिसको लेकर सरकार ने जवाब दिया. सरकार की तरफ से दिए जवाब में कहा गया, ‘2019 से 2025 तक पैड वेंडिंग मशीन के लिए धनराशि आवंटित नहीं किया है. छात्राओं को पैड्स के लिए हर महीने 45 रुपये दिए जाते हैं.’
बजट पर चर्चा के बीच हंसी-मजाक
विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान हंसी-मजाक भी देखने को मिला. कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कैलाश विजयवर्गीय को शोले मूवी का ठाकुर बताया. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी इनके हाथ खोल दीजिए’. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने शेखावत से कहा कि आप तो अमिताब बच्चन हैं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने व्यंग करते हुए कहा कि इस अमिताभ बच्चन के बाल लगवा दो.
औरंगजेब लुटेरा था और लुटेरा ही रहेगा- रामेश्वर शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, हमारी हमदर्दी अब्दुल हमीद और APJ अब्दुल कलाम के लिए होनी चाहिए. लेकिन औरंगजेब लुटेरा था और लुटेरा ही रहेगा. जो लोग औरंगजेब से अपनी पहचान बता रहे हैं, वो गलत हैं. इतिहास में कुछ चाटुकार औरंगजेब को को महान बता रहे हैं.’
‘मध्य प्रदेश में पुलिस पीट भी रही और पिट भी रही’
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पुलिस पीट भी रही है और पिट भी रही है.’
विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
विभाग के बजट में 16 फीसदी की वृद्धि हुई- प्रह्लाद पटेल
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि विभाग के लिए बजट में 16 फीसदी की वृद्धि हुई है. नए पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा. पुराने और जर्जर भवनों को गिराने के लिए डिस्मेंटल कमेटी का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही वृंदावन ग्राम योजना के लिए 400 करोड़ रुपये मिले हैं.
2014 के बाद से किसी को जाति के आधार पर काम नहीं- प्रह्लाद पटेल
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि एक तरफ हम जाति मिटाने की बात करते हैं. दूसरी तरफ ये बात करते हैं कि किस जाति को क्या मिला. साल 2014 के बाद से किसी व्यक्ति को जाति के आधार पर काम नहीं मिला.
बजट पर चर्चा के बीच हंसी-मजाक
विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान हंसी-मजाक भी देखने को मिला. कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कैलाश विजयवर्गीय को शोले मूवी का ठाकुर बताया. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी इनके हाथ खोल दीजिए’. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने शेखावत से कहा कि आप तो अमिताब बच्चन हैं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने व्यंग करते हुए कहा कि इस अमिताभ बच्चन के बाल लगवा दो.
मंडला एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कांग्रेस का वॉक आउट
विधानसभा में आज कांग्रेस ने मंडला एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जमकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉक आउट कर दिया. विधायक विक्रांत भूरिया ने मामले में कमेटी गठित करने और आदिवासी परिवार को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड्स का मुद्दा उठाया
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेशभर के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में शासकीय स्कूल और हॉस्टल में पैड वेंडिंग मशीन नहीं लगवाई. जिसको लेकर सरकार ने जवाब दिया. सरकार की तरफ से दिए जवाब में कहा गया, ‘2019 से 2025 तक पैड वेंडिंग मशीन के लिए धनराशि आवंटित नहीं किया है. छात्राओं को पैड्स के लिए हर महीने 45 रुपये दिए जाते हैं.’
आदिवासी की मौत के मामले में ध्यानाकर्षण लगाया
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सदन में ध्यानाकर्षण लगाया. विधायक ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आदिवासियों के फर्जी एनकाउंटर करवाए जा रहे हैं. इस मामले में सरकार कब एक्शन लेगी.’
औरंगजेब लुटेरा था और लुटेरा ही रहेगा- रामेश्वर शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, हमारी हमदर्दी अब्दुल हमीद और APJ अब्दुल कलाम के लिए होनी चाहिए. लेकिन औरंगजेब लुटेरा था और लुटेरा ही रहेगा. जो लोग औरंगजेब से अपनी पहचान बता रहे हैं, वो गलत हैं. इतिहास में कुछ चाटुकार औरंगजेब को को महान बता रहे हैं.’
‘मध्य प्रदेश में पुलिस पीट भी रही और पिट भी रही’
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पुलिस पीट भी रही है और पिट भी रही है.’