Vistaar NEWS

MP Assembly Budget Session: बजट सत्र का छठवां दिन आज; CAG रिपोर्ट समेत कई मुद्दों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी

Sixth day of the budget session of Madhya Pradesh Legislative Assembly.

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन.

MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन है. सत्र के दौरान आज CAG रिपोर्ट में सामने आई गड़बड़ी बड़ा मुद्दा बन सकता है. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर दिखाई दे सकता है. सोमवार को विधानसभा में 2022 की CAG रिपोर्ट पेश की गई. इसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना, नल जल योजना समेत कई योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें: MP Weather: अगले तीन दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश; कई जिलों में बूंदाबांदी, पारा 3°से ज्यादा लुढ़का

कानून व्यवस्था पर उठाए थे सवाल

सोमवार को बजट सत्र के दौरान मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर नजर आया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज विधानसभा की कार्यवाही में पहुंचे. उन्होंने मऊगंज में हुई हिंसा को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘मऊगंज में एएसआई की हत्या और इंदौर में वकील-पुलिस झड़प हो गई. मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है. पूरा देश मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है.’

कांग्रेस विधायकों ने किया था वॉक आउट

सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया था. साथ ही मामले में जांच की मांग की है. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया था.

Exit mobile version