Vistaar NEWS

MP का सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिकेश में पुल से गंगा नदी में गिरा, 4 दिनों से है लापता

Engineer resident of Niwari missing in Rishikesh for 4 days.

निवाड़ी निवासी इंजीनियर ऋषिकेश में 4 दिनों से लापता.

MP News: उत्तराखंड घूमने गए मध्य प्रदेश का सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिछले 4 दिनों से लापता है. निवाड़ी जिला निवासी हेमंत सोनी अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे. लेकिन तभी निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर टहलते समय नीचे गंगा नदी में गिर गए. लेकिन 4 दिनों के बाद भी अब तक हेमंत का कोई पता नहीं चल सका है.

परिवार ने सीएम मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे का रहने वाला हेमंत सोनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ कार से अक्षय सेठ और अमित के साथ उत्तराखंड घूमने गए थे. जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में रुकने के बाद 16 अक्टूबर की शाम तीनों ऋषिकेश पहुंचे थे. तभी हेमंत मोबाइल पर बात करते हुए लक्ष्मण झूले के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर चले गए. इस दौरान बाकी दोनों दोस्तों को नदी में कुछ गिरने की आवाज आई. जब पास जाकर देखा तो हेमंत कहीं नहीं दिखा. तब से लेकर अब तक 4 दिनों का वक्त बीत चुका है लेकिन हेमंत का कोई पता नहीं चल सका है. वहीं हेमंत के परिजनों ने वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है.

ड्रोन से की जा रही तलाश

हेमंत सोनी के साथ ट्रिप पर गए हेमंत के दोस्त अमित ने बताया कि घटना के अगले दिन गोताखोरों की टीम पहुंची थी. लेकिन नदी की तेज धार के कारण गोताखोरों की टीम नदी के अंदर नहीं उतर सकी. इसके बाद ड्रोन से तलाश की गई, लेकिन अब तक पता नहीं चल सका है.

ये भी पढे़ं: CM मोहन यादव ने आपदा प्रभावित किसानों को 265 करोड़ की राशि आवंटित की, लाड़ली बहनों को जारी किए गैस सब्सिडी के 45 करोड़

Exit mobile version