Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी जेल से बाहर आना चाहती है. शिलॉन्ग जेल में बंद सोनम के वकील ने कोर्ट में सोनम की जमानत के लिए याचिका दी है. सोनम के वकील का दावा है कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में दायर आरोप पत्र गलत हैं. फिलहाल जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 17 सितंबर की तारीख निर्धारित की है.
प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से 11 मई को हुई थी. सोनम इस शादी से खुश नहीं थी क्योंकि वह परिवार के फर्नीचर व्यवसाय में काम करने वाले अकाउंटेंट राज से प्यार करती थी. शादी के बाद सोनम ने राजा की हत्या की साजिश रची और हनीमून के लिए 20 मई को मेघालय गई. 23 मई को दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा की लाश मिली. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश में सरेंडर किया. वह हत्या के बाद इंदौर में छिपने भी आई थी, लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं छिप पाई.
मेघालय पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है
शिलांग में इंदौर के कारोबारी राजा रघुंवशी मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस मामले में सोनम और उसके कथित प्रेमी राज समेत 5 आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. SIT ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें SIT ने सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बताया है.
ये भी पढ़ें: MP News: बीजेपी विधायक के ‘गृहयुद्ध’ वाले विवादित बयान पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने सरकार से मांगी सफाई
