Vistaar NEWS

‘बेवफा’ सोनम का राज कुशवाहा से था अफेयर? 3 लोगों को सुपारी देकर हनीमून पर करवाई पति राजा रघुवंशी की हत्या!

sonam_bewafa_hai

सोनम फिर 'बेवफा'!

Sonam Raghuvanshi Love Affair: ‘सोनम बेवफा है…’ कुछ समय पहले नोट पर लिखी हुई यह लाइन जमकर वायरल हुई थी, जो अब मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सच साबित हो गई है. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के शिलांग में हुए मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मेघालय DGP का कहना है कि राजा रघुवंशी के मर्डर केस में उसकी पत्नी सोनम भी शामिल थी. इस मामले में पुलिस ने सोनम समेत अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक सोनम रघुवंशी का राज कुशवाहा नाम के शख्स से अफेयर था. वहीं, सोनम ने 3 लोगों को सुपारी देकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है. हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

राजा के मर्डर में सोनम का हाथ था शामिल

मेघायल और मध्य प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सोनम रघुवंशी समेत 4 आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मेघायल DGP ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर केस में सोनम भी शामिल है.

राजा कुशवाहा से था अफेयर?

इस पूरे मामले की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सोनम का राज कुशवाहा नाम के शख्स से अफेयर था. राज और सोनम ने मिलकर ही राजा के मर्डर की पूरी साजिश रची थी. सोनम ने ही हनीमून पर जाने के लिए मेघायल के शिलांग की प्लानिंग की थी. हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

सुपारी देकर हत्या करवाई?

राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सोनम ने 3 लोगों को सुपारी देकर अपने पति हत्या करवाई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी का गाजीपुर में सरेंडर, मेघालय DGP का खुलासा- पत्नी ने बुलाये थे भाड़े के हत्यारे

जानें पूरा मामला

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

Exit mobile version