MP News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इसके साथ ही 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है. मेघालय पुलिस ने कहा है कि सोनम ने सरेंडर किया है. पुलिस एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान भी चला रही है. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी.
‘रात एक बजे पहुंची थी सोनम’
सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के काशी चाय का जायका ढाबे से हिरासत में लिया गया था. ढाबे में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि सोनम यहां रात करीब 1 बजे आई थी. कर्मचारी ने बताया कि भैया मुझे कॉल करना है. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा.
मेघालय सीएम ने ट्वीट किया
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया जिसमें लिखा कि राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है. एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है.
‘राजा की हत्या में पत्नी सोनम शामिल है’
मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने दावा किया है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी जो मेघालय में हनीमून मनाने आए थे. राजा के कथित हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में पत्नी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोनम ने भाड़े के हमलावरों को बुलाया था.
पूरी टाइमलाइन समझिए
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलॉन्ग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
ये भी पढ़ें: ‘बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी मेरी पार्टी…’, विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान
इसके बाद 22 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी.
2 जून को मिला था राजा का शव
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव 2 जून को गहरी खाई में मिला था. शव बहुत बुरी हालत में मिला था. कलाई में केवल स्मार्ट वॉच ही थी. मोबाइल, गले की सोने की चेन और वॉलेट भी गायब था. 4 जून को इंदौर में राजा का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद से ही सोनम की तलाश की जा रही थी.
