Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में मामले में एक नया मोड आया है. एक नए शख्स संजय वर्मा की एंट्री हुई. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की संजय घंटों से बात करती थी. सोनम ने संजय से 1 मार्च से 25 मार्च के बीच 119 बार फोन कॉल पर बात की थी. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लगातार 3 घंटों तक बात हुआ करती थी. अब संजय का मोबाइल स्विच्ड ऑफ आ रहा है.
आखिर कौन है संजय वर्मा?
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये सामने आता है कि आखिर संजय वर्मा कौन है? ये पहली बार है, जब संजय नाम के शख्स का जिक्र हुआ है. बताया जा रहा है कि संजय का ताल्लुक सोनम के पिता की फर्म से भी नहीं है. वहीं सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि वे किसी संजय नाम के व्यक्ति को नहीं जानते हैं.
एक महीने में 234 बार बात हुई
सोनम और संजय वर्मा के बीच 1 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक दोनों के बीच 234 बार फोन पर बात हुई. ट्रूकॉलर नाम की एप नंबर चेक करने पर संजय वर्मा का नाम सामने आ रहा है. 8 जून को रात 11.20 बजे मोबाइल बंद हुआ था. पुलिस नंबर की जांच कर रही है.
Raja Raghuwanshi Murder : अब कहां है संजय वर्मा? जिससे कई घंटों तक बात किया करती थी सोनम#SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #gazipur #IndoreCouple #indorecouplemissing #VistaarNews #RajaRaghuvanshi #Sonam #Meghalaya @akshatmishra_05 @BargaleDeepesh pic.twitter.com/9JBG5UorKX
— Vistaar News (@VistaarNews) June 18, 2025
मेघालय पुलिस ने राजा के परिवार से पूछताछ की
मेघालय पुलिस मंगलवार यानी 17 जून को इंदौर पहुंची. पुलिस इंदौर में राजा के घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. शिलांग पुलिस टीम ने राजा की मां और दोनों भाई से करीब एक घंटे तक पूछताछ की.उन्होंने राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के व्यवहार और घटनाक्रमों को लेकर सवाल किए गए.
ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस खाई में फेंकी गई थी राजा की लाश, वहीं से बरामद हुआ मर्डर में इस्तेमाल दूसरा ‘डाव’
सूत्रों के मुताबिक, शिलांग पुलिस ने घटना से पहले सोनम के व्यवहार, उसके परिवार से संबंध और हनीमून यात्रा से जुड़े पहलुओं पर फोकस किया. पुलिस का यह कदम मामले में और अधिक साक्ष्य जुटाने की दिशा में अहम माना जा रहा है. शिलांग पुलिस ने इसके पहले फ्लैट की तलाशी भी ली थी. टीम पूरी कार्रवाई के दौरान बेहद गोपनीय तरीके से काम करती रही.
