Vistaar NEWS

‘सोनम और राज ड्रग्स लेते थे’, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा- थर्ड डिग्री देकर आरोपियों से पूछताछ होनी चाहिए

File Photo

File Photo

Sonam And Raj Used To Take Drugs: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हुई हत्या के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा साथ में ड्रग्स लेते थे. विपिन ने कहा कि हत्याकांड में शामिल आरोपी आनंद और आकाश अपने बयान से पलट गए हैं. ऐसे ही सोनम भी अपने बयान से पलट जाएगी. पुलिस को आरोपियों को थर्ड डिग्री देकर पूछताछ करनी चाहिए.

‘नार्को टेस्ट के बाद बयान से नहीं पलट पाएंगे आरोपी’

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी बहुत शातिर हैं. वो अपने बयान से ऐसे ही पलटते रहेंगे. विपिन रघुवंशी ने कहा, ‘सोनम भी आने वाले समय में अपने बयान से मुकर जाएगी. इसलिए हम लगातार शुरू से ही नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं. अगर नार्को टेस्ट हो गया तो आरोपी अपने बयान से नहीं पलट पाएंगे.’

‘बयान बदलने का मतलब है कि कुछ छिपाया जा रहा है’

विपिन रघुवंशी ने कहा कि हत्याकांड में 2 आरोपी आनंद और आकाश कोर्ट में अपने बयान से मुकर गए. आरोपी अपने बयान से पलट रहे हैं इसका मतलब है कि कुछ छिपाया जा रहा है. अभी बहुत सी बातें हैं, जो जिनकी सच्चाई सामने आना बाकी है. विपिन रघुवंशी ने मांग की है कि आरोपियों से सख्त से सख्त तरीके से पूछताछ करनी चाहिए. जब तक इनको थर्ड डिग्री नहीं दी जाएगी, तब तक ये सच्चाई नहीं बताएंगे.

मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी अपने बयान से मुकर गए

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के मामले में गुरुवार को कोर्ट के सामने आरोपियों ने बयान दिया. मजिस्ट्रेट के सामने 3 में से 2 आरोपी अपने बयान से पलट गए. शिलॉन्ग के SP के मुताबिक राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से मुकर गए. उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जबकि पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

हालांकि  मामले में जांच कर रही SIT ने बताया था कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

ये भी पढ़ें: भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस पर फिर पथराव, 8 दिनों में 7वीं बार बनाया निशाना, देर रात पत्थरबाजी में खिड़की के शीशे टूटे

Exit mobile version