Vistaar NEWS

‘पैसे देना बंद किया तो बेतुकी खबरें चलाने लगे…’, कैमरे के सामने सोनम के पिता ये क्या बोल गए? कोर्ट में घसीटने की भी दे रहे धमकी

Sonam Raghuvanshi's father was seen threatening the media.

सोनम रघुवंशी के पिता मीडिया को धमकी देते हुए नजर आए.

Sonam Raghuvanshi’s Father Threatened The Media: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपी सोनम रघुवंशी के पिता ने मीडिया को धमकी दी है. सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मीडिया कर्मियों को कोर्ट ले जाने की धमकी दी है. देवी सिंह ने कहा, ‘मीडिया पैसे लेकर बेतुकी बातें चला रहा है. मैं सभी को कोर्ट तक लेकर जाऊंगा.’

‘जब नोट देना बंद कर दिया तो गलत खबर चला रहे’

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह मीडियाकर्मियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. देवी सिंह रघुवंशी ने कहा, ‘अब तक नोट मिल रहा था. जब नोट देना बंद कर दिया तो बेतुकी खबरें चलाने लगे.’

वहीं घर के अंदर खड़ी सोनम की मां ने मीडिया को धमकाते हुए कहा कि तुमको जो बोलना है बोलिए हमसे मत उलझो. हम बयान दे-देकर थक गए हैं. अब यहां से जाओ.

ये भी पढे़ं: MP: शिवपुरी में शादी के 18 घंटे बाद रिश्ता टूटा, यादव जाति की लड़की होने पर दूल्हे ने साथ रखने से इनकार किया

37 दिन बाद मिले पुलिस को गहने

मेघालय पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल से आरोपी सोनम रघुवंशी का एक बैग बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस बैग से पुलिस को गहने, लैपटॉप, पेनड्राइव और कई अन्य दस्तावेज मिले हैं. करीब 37 दिनों बाद पुलिस को गहने खोजने में कामयाबी मिली है.

SIT ने सोनम का बैग शिलोम जेम्स के ससुराल से बरामद किया था. बताया जा रहा है कि इस बैग में दो मंगलसूत्र मिले हैं. ये भी कहा जा रहा है कि इसमें से एक मंगलसूत्र राजा रघुवंशी और दूसरा आरोपी राज कुशवाहा ने दिया था. बैग से मंगलसूत्र के अलावा 6 अंगूठी, हार, रानी हार, कंगन, मांग टीका और चेन मिली है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि शिलांग पुलिस ने बैग में मिले जेवर अभी तक दिखाए नहीं हैं. पुलिस ने सोनम को दिए गहनों के बारे में पूछताछ की थी. मैंने गहनों की जानकारी पुलिस को दे दी है. बताया जा रहा है कि बैग में मिले गहने की कीमत 15-16 लाख रुपये है.

Exit mobile version