Vistaar NEWS

बुर्का पहनकर भागी थी सोनम, खुद को ‘मरा’ दिखाने का भी बनाया था प्लान, लखनऊ होते हुए बस से पहुंची इंदौर

File Photo

File Photo

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी की शिलॉन्ग में हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शिलान्ग पुलिस को आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला कि सोनम एक महिला की हत्या करना चाहती थी. जिससे सभी को ये लगे कि राजा रघुवंशी के साथ ही सोनम भी मर चुकी है. पुलिस के मुताबिक राज ने आरोपियों को बुर्का दिया था, जिसे पहनकर सोनम सिलीगुड़ी गई थी.

राज कुशवाहा ने अपने दोस्त विशाल को दिया था बुर्का

शिलॉन्ग पुलिस का दावा है कि आरोपियों का प्लान था कि राजा की हत्या के बाद एक महिला की भी हत्या की जाए. महिला की हत्या के बाद उसके शव को स्कूटी के साथ जला देना चाहते थे. जिससे सभी को ये लगे कि राजा के साथ ही सोनम भी हादसे में मारी गई. प्लान के तहत राज कुशवाहा ने अपने दोस्त विशाल को इंदौर में एक बुर्का दिया था. राजा की हत्या के बाद इसी बुर्के को पहनकर सोनम टैक्सी से गुवाहाटी गई थी. फिर बस से सिलीगुड़ी फिर पटना आरा होते हुए ट्रेन से लखनऊ गई. फिर लखनऊ से बस से इंदौर पहुंची थी.

सुपारी नहीं दी, यारी-दोस्ती में हत्या की

पूछताछ के दौरान शिलॉन्ग पुलिस को कई अहम बातें पता चली हैं. एसपी विवेक स्येम ने बताया कि राज की बातों से पता चला है कि ये सुपारी किलिंग का मामला नहीं है. यारी दोस्ती में हत्या की गई है. राज कुशवाहा ने हत्या के लिए अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद को मना लिया था. राज ने तीनों को कोई पैसे नहीं दिए थे. सिर्फ शिलॉन्ग जाने के दौरान हुए खर्च के लिए 59 हजार रुपये दिए थे.

ये भी पढे़ं: Air India के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की होगी सुरक्षा जांच, क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, खुलेंगे हादसे के राज!

Exit mobile version