Vistaar NEWS

Khargone: SF जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की, शीतला माता मंदिर के सामने बनी चौकी पर तैनात था

File Image

File Image

Khargone: खरगोन में ड्यूटी के दौरान SF (स्पेशल फोर्स) के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान शीतला माता मंदिर के सामने बनी चौकी पर ही तैनात थे. गर्दन पर राइफल रखकर गोली चला दी, जिससे गोली सिर के आर-पार हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जवान का नाम राजकुमार शर्मा है और फर्स्ट बटालियन की सी कंपनी में तैनात था. वह इंदौर का रहने वाला था. खुदकुशी करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच क रही है.

SP मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही SP धर्मराज मीणा मौके पर पहुंचे. SP ने बताया, ‘कंपनी कमांडेंट और जवान के साथियों से बात की गई है. राजकुमार 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर आए थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जवान ने अपने किसी भी साथी से कोई परेशानी शेयर नहीं की थी. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. आत्महत्या क्यों की, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल हर एंगल से मामले में जांच की जा रही है.’

शीतला माता मंदिर के सामने बनी चौकी में तैनात थे

पूरा मामला गोगावां का है. जहां शीतला माता मंदिर के सामने बनी चौकी में जवान राजकुमार तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही उन्होंने ये कदम उठाया है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के जवान और अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजकुमार की जान जा चुकी थी.

जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: भोपाल मंडल की 26 ट्रेनें रद्द, 15 हजार यात्रियों को होगी दिक्कत; जानिए कैंसिल हुई गाड़ियों की पूरी लिस्ट

Exit mobile version