MP SIR: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) का काम जारी है. इलेक्शन कमीशन ने रविवार (16 नवंबर) को एसआईआर की प्रक्रिया में धीमी गति के लिए प्रदेश के सात जिलों के कलेक्टरों को फटकार लगाई है. एमपी प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने कलेक्टर के साथ बैठक की.
काम में तेजी लाने के निर्देश
वर्चुअल बैठक में भोपाल, इंदौर, गुना, भिंड, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिलों के कलेक्टर्स को फटकार लगाई गई. शहडोल जिले का सबसे कमजोर परफॉर्मेंस रहा. चुनाव आयोग ने SIR के कार्य में धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई. इसके साथ कलेक्टरों को टारगेट दिया है कि डिजिटाइजेशन का काम समय पर पूरा किया जाए.
कलेक्टर मैदानी स्तर पर जाकर काम देखें- EC
चुनाव आयोग ने हर दिन 10 फीसदी से अधिक गणना पत्रक के डिजिटलाइजेशन के कार्य का लक्ष्य तय करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निर्देश दिया है कि कलेक्टर मैदानी स्तर पर जाकर एसआईआर के कार्य की प्रगति देखें. आयोग ने ये भी कहा कि जनजातीय और शहरी के नाम पर काम टाले जा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है. चुनाव अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डिजिटाइजेशन को निर्धारित समय में पूरा किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP News: रायसेन में 320 एकड़ जमीन पर बनेगा गौ-अभ्यारण्य, 15 करोड़ रुपये की मंजूरी
इन जिलों की हुई सराहना
SIR में डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह के काम की इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने सराहना की है. इसके अलावा सीहोर, नीमच एवं पांढुर्णा जिलों का भी डिजिटाइजेशन का परफार्मेंस अच्छा रहा है.
