Vistaar NEWS

MP Startup Summit: भोपाल में 11 और 12 जनवरी को होगा मध्य प्रदेश स्टार्ट अप समिट, देश भर से निवेशक होंगे शामिल

The Startup Summit will be held in Bhopal on January 11th and 12th.

सांकेतिक तस्वीर (स्त्रोत- सोशल मीडिया)

MP Startup Summit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एमपी @2047’ विजन को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से 11 एवं 12 जनवरी 2026 को भोपाल के रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 का आयोजन होने जा रहा है. सोमवार 12 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसमें सहभागिता करेंगे. समिट में राज्य एवं देश भर से स्टार्ट-अप्स, निवेशक, इनक्यूबेटर्स, उद्योग प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य हितधारक सहभागिता करेंगे. यह समिट स्टार्ट-अप्स को निवेश, नेटवर्किंग, नीति संवाद एवं नवाचार प्रदर्शन का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी.

पीएम मोदी ने किया था पॉलिसी का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप नीति का फरवरी 2025 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में विमोचन के साथ राज्य में नवाचार एवं उद्यमिता को एक नई दिशा प्राप्त हुई. नीति के सफल क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप प्रदेश के स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान एवं तीव्र गति प्राप्त हुई है. नवीन नीति से स्टार्ट-अप्स के प्रत्येक चरण के लिए वित्तीय सहायता, इनक्यूबेशन, निवेश, पेटेंट सहयोग एवं बाजार से जुड़ाव जैसे अनेक सशक्त प्रावधान सुनिश्चित किए गए, जिससे प्रदेश में नवाचार-आधारित आर्थिक विकास को गति मिली है.

ये भी पढ़ें: Rewa School Winter Break: रीवा में कड़ाके की ठंड से बच्चों को बड़ी राहत! स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित

‘स्टार्ट-अप रोजगार सृजन की आधारशिला’

आयुक्त एमएसएमई दिलीप कुमार ने स्टार्ट-अप्स, नव प्रवर्तकों, उद्यमियों, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स एवं स्टार्ट-अप इको-सिस्टम से जुड़े हितधारकों का आह्वान किया है कि वे इस स्टार्ट-अप समिट में सक्रिय रूप से सहभागिता करें. आयुक्त एमएसएमई ने कहा कि स्टार्ट-अप्स नवाचार-आधारित विकास एवं रोजगार सृजन की आधारशिला है. यह समिट स्टार्ट-अप्स के लिए अपने विचारों, उत्पादों एवं समाधानों को प्रदर्शित करने, निवेशकों एवं नीति-निर्माताओं से संवाद स्थापित करने तथा मध्य प्रदेश के सशक्त स्टार्ट-अप इको-सिस्टम का हिस्सा बनने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

Exit mobile version