MP News: मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिहलन के अंतर्गत राज्य तिलहन मिशन का गठन किया गया है. इसमें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोलह अफसरों की तैनाती की गई है. यह मिशन मध्य प्रदेश में तिलहन उत्पादन बढ़ाने और उसके प्रसंस्करण तकनीकी सहायता एजेंसियों के कामकाज और प्रगति की निगरानी, दक्षता बढ़ाने के लिए एसओपी तैयार करने का काम करेगा. राज्य तिलहन मिशन की बैठक का आयोजन कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में किया जाएगा.
राज्य में मिशन कार्यान्वयन की समग्र निगरानी होगी
मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए निहित समग्र नीति दिशा निर्देशों के भीतर राज्य में मिशन कार्यान्वयन की समग्र निगरानी करेगा. राज्य को सौंपे गए क्षेत्र उत्पादन और उत्पादकता लक्ष्यों और इसकी निगरानी के आधार पर तिलहन की खेती और उत्पादन के लिए राज्य तिलहन कार्य योजना को अंतिम रुप देने का काम भी यह मिशन करेगा. कृषि विभाग भारत सरकार को प्रस्तुत करने से पहले मिशन के लक्ष्यों और उद्देश्यों के अनुरुप संभावित और वार्षिक राज्य कार्य योजना को अंतिम रूप देने और कृषि विभाग को प्रस्तुत नियमित रिपोर्टों के साथ प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर नजर रखकर राज्य स्तर पर मिशन की प्रगति की निगरानी भी यह मिशन करेगा.
ये अफसर भी शामिल
मुख्य सचिव अनुराग जैन मिशन के अध्यक्ष होंगे. वहीं कृषि विभाग के भारसाधक सचिव, राज्य मिशन संचालक इसके सदस्य सचिव होंगे. कृषि उत्पादन आयुक्त, सहकारिता, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वित्त, खाद्य विभाग के भारसाधक सचिव इसके सदस्य होंगे. कृषि विवि जबलपुर, कृषि विवि ग्वालियर के कुलपति, आयुक्त सह संचालक कृषि, निर्देशक भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर, प्रभारी अधिकारी नाबार्ड, समन्वयक स्टेट लेवल बैंकर समिति, तिलहन क्षेत्र में कार्यरत एफपीओ, कोआपरेटवि के दो प्रतिनिधि, बीज एवं खाद्य तेल उत्पादक उद्योग से संबंधित दो प्रतिनिधि, कृषि मंत्रालय द्वारा नामित अधिकारी संयुक्त सचिव स्तर के इसके सदस्य बनाए गए है.
