Vistaar NEWS

MP News: दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर झांसी के पास पथराव, ट्रेन के सी-6 कोच के खिड़की का कांच टूटा, यात्रियों में हडकंप

Stone pelting on Shatabdi Express, miscreants threw stones at the train near Jhansi

शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, झांसी के पास बदमाशों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके

MP News: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर फिर से पथराव हुआ है. बुधवार यानी 25 जून को झांसी रेलवे स्टेशन से 10 किमी दूर बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया. इस पथराव में ट्रेन के सी-6 कोच के खिड़की का कांच टूट गया. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है लेकिन यात्रियों में डर और भय का माहौल है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर संबंधित अधिकारियों और आरपीएफ ने निरीक्षण भी किया.

14 दिन के अंदर 5वीं घटना

शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 11 जून से 25 जून के बीच अब तक 5 बार पथराव की घटना सामने आ चुकी है. मंगलवार को पथराव से पहले शताब्दी पर दो बार पथराव हो चुका है. इससे पहले रविवार यानी 22 जून को ग्वालियर के बिरला नगर रेलवे स्टेशन और रायरू के बीच पथराव हुआ था. वहीं 12 जून को भी भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया रेलवे स्टेशन के पास सोनगिर में पथराव हुआ था.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh की बेटी की MP में मिली लाश, अस्पताल के बाहर 3 दिन तक पड़ा रहा शव, परिजन बोले- मारकर खिड़की से लटकाया

दो दिन पहले भी हुआ हादसा

मंगलवार यानी 24 जून को भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा जिले के मंडी बमौरा रेलवे स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार के बीच बदमाशों ने पथराव किया. इससे ट्रेन के सी-4 कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. जब ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो संबंधित अधिकारियों ने ट्रेन का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Exit mobile version