MP News: राजधानी भोपाल में सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने सुसाइड किया है. उसने कॉलेज के भीतर बंद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है. पुलिस ने ही घटना की सूचना के बाद कॉलेज के हॉस्टल में छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों के बयान के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई
पुलिस ने परिजन और साथियों के डिटेल बयान और पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है. घटना की सूचना यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने दी थी. आरजीपीवी में छात्र सीएसबीसी की पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल जैसे ही घटना की सूचना मिली. पुलिस के साथ-साथ ऑफिशियल की टीम ने भी कॉलेज में पहुंचकर सर्चिंग की. फिलहाल गांधीनगर पुलिस का कहना है कि परिजनों को भी सूचना दी गई है. परिजनों के बयान के आधार पर ही मृतक छात्रा का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. गांधीनगर पुलिस का कहना है कि जिस महिला स्टाफ के साथ उसकी नोक झोंक हुई थी. उसकी वजह भी पता की जाएगी. फिलहाल इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी बयान के लिए बुलाया जाएगा. कड़ी सुरक्षा के बीच हॉस्टल में सुसाइड करना यहां कई बड़े सवाल खड़े करता है.
कुलपति से लेकर रैगिंग तक सवालों में घेरे में रहा आरजीपीवी
प्रदेश का सरकारी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शुरुआत से ही विवादों में रहा है. कभी व्यापम और घोटाले की वजह से चर्चा में रहा है. ऐसा ही रैगिंग से जुड़ा हुआ मामला है. विश्वाविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आता है. अभी एक सुसाइड का ममला भी सामने आया है. जिसके बाद आरजीपीवी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढे़ं: MP में अब आउटसोर्स के माध्यम से होगी चतुर्थ श्रेणी में भर्ती, अब तक कर्मचारी चयन मंडल करवाता था परीक्षा
