Sumitra Mahajan: पर्यावरण को बचाने को लेकर देश और दुनिया में लगातार बहस हो रही है. आज के समय में जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन गए हैं. इसको लेकर अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी चिंता जाहिर की है.
सुमित्रा महाजन ने नदियां साफ ना होने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘ये हमारी पीढ़ी की गलती है, जिसके कारण आज के युवाओं को नदियां साफ नहीं मिली हैं.’
‘दुर्दशा के लिए हमारी पीढ़ी जिम्मेदार है’
सुमित्रा महाजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सबके सामने नई पीढ़ी से माफी मांगते हैं. ये जो भी कुछ हुआ है, आज जो भी नदियों की स्थिति है, इसके लिए हमारी पीढ़ी जिम्मेदार है. हम इसके लिए माफी मांगते हैं. हमने सब बिगाड़ दिया है. गांवों में अभी भी स्थिति ठीक है. हमने कान्ह और सरस्वती नदी की दुर्दशा कर दी है. आने वाले समय में सिंहस्थ में शिप्रा नदी का पानी नहीं मिल सकता, क्योंकि शिप्रा का पानी दूषित है.’
इंदौर मे नदी सफाई में एक हजार करोड़ से ज्यादा खर्च
इंदौर में कान्ह और सरस्वती जैसी नदियों की सफाई के लिए एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुका है, लेकिन फिर भी नदियों की ये स्थिति है. इंदौर से लगातार 8 बार सासंसद रहीं सुमित्रा महाजन ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि नदियों की इस स्थिति के लिए हमारी पीढ़ी जिम्मेदार है. हालांकि महिलाओं हमेशा प्रकृति से कनेक्ट रही हैं, लेकिन नई पीढ़ी के लिए अगर नदियां दूषित हैं तो ये हमारी गलती है. इंदौर में आयोजित पर्यावरण से जुड़े एक कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन पहुंची थीं.
