MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रविवार को गुजरात के सूरत दौरे पर थे. यहां सीएम इंटरएक्टिव सेशन में शामिल हुए और उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात भी की. इस सेशन के माध्यम से प्रदेश को 15 हजार, 710 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. वहीं 11 हजार 250 से ज्यादा रोजगार मिलने की संभावना है. इस मौके पर सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कॉटन कैपिटल है, लेकिन साड़ी और कपड़ा उद्योग का संचालन सूरत से होता है. उन्होंने आगे कहा कि अब हम चाह रहे हैं कि गुजरात की औद्योगिक ताकत एमपी की संभावनाओं से जुड़े.
‘देश के विकास में गुजरात का अमूल्य योगदान’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रविवार को उद्योग नगरी सूरत में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में सभी उद्यमी बंधुओं के साथ विस्तार से संवाद कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गुजरात के प्रमुख उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ प्रदेश में निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा भी की.सीएम ने आगे कहा कि गुजरात राज्य के निवेशकों की प्रगतिशीलता एवं उद्यमशीलता की सराहना करते हुए कहा कि देश के विकास में गुजरात का अमूल्य योगदान है.
मध्यप्रदेश को ₹15,710 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनके माध्यम से 11,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 29, 2025
मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति और गुजरात के निवेशकों को सुविधा देने के लिए MPIDC का कार्यालय अहमदाबाद में भी खोला जाएगा।
आज उद्योग नगरी सूरत,… pic.twitter.com/vhQRx9wK4d
इन सेक्टर्स में मिले निवेश के प्रस्ताव
सूरत के इंटरएक्टिव सेशन में पर्यावरण, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं, टेक्सटाइल, रबर उद्योग, औद्योगिक गैस आपूर्तिकर्ता समेत कई सेक्टर्स के लिए मध्य प्रदेश को निवेश के प्रस्ताव मिले. डिटॉक्स कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने पर्यावरण के सेक्टर में 7500 करोड़ रुपये की राशि का निवेश प्रस्ताव दिया है.
ये भी पढ़ें: Bhopal: कल नहीं होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया के चलते टली मीटिंग
एमपी औद्योगिक विकास निगम का ऑफिस अहमदाबाद में खुलेगा
इसी कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का ऑफिस गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में खोला जाएगा. मध्य प्रदेश के धार में प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क का शुभारंभ अगले दो माह में प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. यह पार्क 2 हजार एकड़ में 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्लग एंड प्ले सुविधा, सोलर प्लांट, सेंट्रलाइज्ड स्टीम बॉयलर के साथ स्थापित किया जा रहा है.
