Vistaar NEWS

MP News: 500 करोड़ रुपये का टेक होम राशन घोटाला, पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस की मुश्किलें बढ़ीं, FIR दर्ज, लोकायुक्त ने शुरू की जांच

Take home ration scam: FIR lodged against former Chief Secretary Iqbal Singh Bains and Lalit Mohan Belwal

टेक होम राशन घोटाला: पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

MP News: मध्य प्रदेश के टेक होम राशन घोटाला मामले में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्व विधायक पारस सकलेचा के आरोपों के बाद लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया है. सकलेचा ने 28 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज करवाई थी. अब इस मामले में पूर्व सीएम इकबाल सिंह बैंस और आजीविका मिशन सीईओ ललित मोहन बेलवाल पर FIR दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला?

पूर्व विधायक पारस सकलेचा के मुताबिक इकबाल सिंह बैंस और ललित मोहन बेलवाल ने मिलकर पोषण आहार और अन्य योजनाओं से जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिया. दोनों पर यह आरोप ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में भी सामने आया था. ये रिपोर्ट विधानसभा में मार्च 2025 बजट सत्र के दौरान पेश की गई थी. ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 से 2022 तक 8 जिलों में पोषण आहार वितरण, परिवहन कार्य और गुणवत्ता को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ. रिपोर्ट के आधार पर महिला और बाल विकास विभाग ने 73 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

आजीविका मिशन को दिया काम

सकलेचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस ने साल 2017 में अपने करीबी ललित मोहन बेलवाल को वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आजीविका मिशन CEO बना दिया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर पोषण आहार बनाने वाली 7 फैक्ट्रियों का काम एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन से लेकर आजीविका मिशन को दे दिया. साल 2018 में जब कमलनाथ की सरकार बनी तो इसे फिर से एग्रो इंडस्ट्रीज को सौंप दिया. सकलेचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2020 में जब फिर से शिवराज सिंह चौहान सत्ता में आए तो बैंस ने ललित मोहन बेलवाल को फिर आजीविका मिशन का सीईओ बना दिया.

ये भी पढ़ें: दो शहर, एक कहानी! छतरपुर में दिनदहाड़े महिला और बच्चों का अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार, अलीराजपुर में नाबालिग का किडनैप

दो बार सीएस के पद पर एक्सटेंशन मिला

पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 1985 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने 1986 में खंडवा से अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अंबिकापुर और कांकेर में अपनी सेवाएं दीं. सीहोर, खंडवा, गुना और भोपाल में कलेक्टर रहे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में काम भी किया. ऐसा माना जाता है कि वे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद थे. बैंस साल 2020 में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बने. साल 2022 और नवंबर 2023 में सीएस के पद पर उन्हें एक्सटेंशन दिया गया.

Exit mobile version