Indore News: इंदौर के मुक्तिधाम में जैन समाज के व्यक्ति के शवदाह के बाद तांत्रिक क्रियाएं करने का मामला सामने आया है. रामबाग मुक्तिधाम में चिता पर अंडे, शराब और सिगरेट रखी मिली हैं. परिजनों का आरोप है कि चिता से कई हड्डियां भी गायब पाई गईं हैं. वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
परिजनों का आरोप- मुक्तिधाम के CCTV कैमरे बंद थे
पूरा मामला रामबाग मुक्तिधाम का है. रानी सती गेट निवासी एक बुजुर्ग हुकुमचंद सुहाना की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए बुजुर्ग के शव को मुक्तिधाम लाया गया था. परिजनों ने चिता पर तांत्रिक क्रिया करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि देर रात किसी व्यक्ति ने चिता पर तांत्रिक क्रिया की है. चिता पर अंडे, शराब, सिगरेट के अलावा कुमकुम और अन्य सामग्री चढ़ाई गई है. परिजनों का कहना है कि मुक्तिधाम के CCTV कैमरे बंद थे, जिसके कारण घटना की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई है. परिजनों ने बताया कि अगर कैमरे चालू होते तो पता चल जाता कि किसने ये पूरी घटना की है.
ये भी पढ़ें: ‘माखनचोर नहीं थे श्रीकृष्ण’, CM मोहन यादव बोले- गलत टैग को हटाने के लिए MP सरकार अभियान चलाएगी
पुलिस ने कही जांच की बात
परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है. घटना के बाद जैन समाज के लोगों में काफी गुस्सा है. लोग मुक्तिधाम जैसी पवित्र जगह पर इस तरह की कुप्रथा और तांत्रिक कृत्य किए जाने को लेकर चिंतित हैं. वहीं, जैन समाज के लोगों ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए सुरक्षा इंतजाम कड़े करने की मांग की है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू करने की बात कही है.
