Vistaar NEWS

MP News: ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म हुई टैक्स फ्री, CM मोहन यादव ने देखी मूवी, एक्टर अनुपम खेर ने जताया आभार

Tanvi the Great movie made tax free in MP, CM Mohan Yadav announced

तन्वी द ग्रेट मूवी एमपी में हुई टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

MP News: एक्टर अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में ये फिल्म टैक्स फ्री होगी. सीएम ने कहा कि शासन द्वारा ऐसी सार्थक फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने देखी फिल्म

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर के साथ मंगलवार यानी 22 जुलाई की रात भोपाल में फिल्म “तन्वी द ग्रेट” का विशेष प्रदर्शन देखा. मुख्यमंत्री ने फिल्म सिने प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म का विषय चयन, कलाकारों का अभिनय, गीत संगीत, सभी दर्शकों का दिल जीतने योग्य रहा. यह फिल्म मानवीय संवेदनाओं और हमारे ताने-बाने से संबंधित सार्थक संदेश देती है. यह फिल्म नहीं बल्कि एक सीख और एक पाठ है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सेना से जुड़े विषयों पर ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऑटिज्म से प्रभावित बच्चे भी सक्षम होते हैं और वे सेना में भर्ती होने की योग्यता भी रखते हैं. यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि फिल्मकार अनुपम खेर और सभी कलाकार अभिनंदन के पात्र हैं.

अनुपम खेर ने जताया आभार

फिल्म के प्रदर्शन के प्रारंभ में अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है. अनुपम खेर ने फिल्म प्रदर्शन के बाद कहा कि पिता का स्वप्न पूरा करने के लिए बेटी सभी जतन करती है. कोई व्यक्ति सबसे अलग हो सकता है लेकिन वह कमजोर नहीं होता. इस फिल्म की नायिका ने सिद्ध किया है, कि उसकी योग्यता से ही भारतीय सेना में उसका चयन होता है.

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 4 की मौत

फिल्म प्रदर्शन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोंविद सिंह राजपूत, संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, विधायक भगवानदास सबनानी, भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Exit mobile version