MP News: एक तरफ पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया गया तो वहीं दूसरी ओर धार में एक शिक्षक ने गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया. धार के कुक्षी क्षेत्र में 5 साल की मासुम छात्रा से हैवानियत का मामला सामने आया है. निजी स्कूल के टीचर पर आरोप लगा है कि उसने बच्ची के साथ हैवानियत की है. वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घटना के बारे के बारे में लिखते हुए आरोपी पर करवाई की मांग की है.
सिंघार ने कहा है कि टांडा के एक स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूली शिक्षक द्वारा हैवानियत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, अमानवीय और निंदनीय है. यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी कलंकित करता है. उन्होंने कहा कि मैंने क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन से चर्चा कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
टांडा के एक स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूली शिक्षक द्वारा बलात्कार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, अमानवीय और निंदनीय है। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी कलंकित करता है। मैंने क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन से चर्चा कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की बात…
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 5, 2025
परिजनों ने की एफआईआर
जिले के बाग ब्लॉक के टांडा गांव की बताई जा रही है. इस घटना के बाद पीड़ित बच्ची रातभर रोती रही. परिजनों ने जब उससे पुछा तो उसने शुक्रवार सुबह घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ गया. परिजन ने आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.
शाम होते ही थाने बच्ची को लेकर परिजन और महिलाएं बड़ी संख्या में थाने पहुंच गई. थाने का घेराव करने के बाद परिजन आरोपी को बाहर लेकर आने की मांग करने लगे. करीब रात 11 बजे तक थाने के बाहर नारेबाजी और हंगामा चलता रहा. पुलिस के काफी समझाने के बाद प्रदर्शन को खत्म करवाया गया. मामले में परिजनों का कहना है कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे काफी समय से खराब है और स्कूल प्रबंधन उन्हें ठीक तक नही करवा रहा है. बच्ची के मेडिकल में भी छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है.
घटना के बाद बढ़ा आक्रोश
इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया लोगों ने टांडा को बंद करने का आह्रान किया है. मामले को लेकर एक मौन रैली निकाली जाएगी. वहीं कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता ने कहा कि आरोपी टीचर की पहचान सत्येंद्र त्यागी के रूप में हुई है. वह श्योपुर का रहने वाला है. जिसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
