Vistaar NEWS

Indore: 27 अप्रैल को होगी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव, IT और फिनटेक समेत 200 कंपनियां भाग लेंगी, 4 पॉलिसी लॉन्च की जाएंगी

Tech and Growth Conclave to be held in Indore on 27 April

27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित की जाएगी टेक और ग्रोथ कॉन्क्लेव

Tech Growth Conclave: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में 27 अप्रैल को टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस कॉन्क्लेव के जरिए प्रदेश में टेक्नोलॉजी और आईटी के क्षेत्र में कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रोत्साहन दिया जाएगा. 18 हजार रोजगार सृजन को लेकर भी चर्चा होगी.

200 कंपनियां होंगी शामिल

देश-दुनिया की 200 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी. इन कंपनियों में आईटी, फिनटेक और दूसरी सेक्टर शामिल हैं. IT-ITES, ESDM, सेमी कंडक्टर्स, एवीजीसी-एक्सआर, डेटा सेंटर्स, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निवेश की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्या है सरला मिश्रा डेथ केस? 28 साल बाद फाइल खुलने से दिग्विजय सिंह के लिए खड़ी होगी मुश्किल!

4 पॉलिसी लॉन्च की जाएंगी

इस कॉन्क्लेव के जरिए 4 पॉलिसी को लॉन्च किया जाएगा. एलटीआई माइंडट्री (आईटी/आईटीईएस), इंदौर सुपर कॉरिडोर कैंपस (इंफ्रास्ट्रक्चर), पीपीपी टावर इंदौर (इंफ्रास्ट्रक्चर), सीटीआरएल (डेटा सेंटर) और पंचशील (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर) जैसी प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा. इसके अतिरिक्त, एसडीडब्ल्यूएएन (नेटवर्क), ऑप्टिकल फाइबर (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर) जैसी प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और 12 कंपनियों के लिए आईटी पार्क प्लॉट आवंटन के लिए आवंटन पत्र सौंपे जाएंगे.

Exit mobile version