Vistaar NEWS

IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी, इंदौर से भुवनेश्वर जाने वाला विमान टेक ऑफ से पहले लौटा

indigo

IndiGo फ्लाइट (फाइल तस्वीर)

MP News: अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत की घटना से पूरा देश शोक में है. इस हादसे के बाद कई विमानों में तकनीकी खराबी की घटनाएं सामने आईं. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरने वाली IndiGo की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण विमान टेक ऑफ से पहले ही लौट गया.

टेक ऑफ से पहले लौटा विमान

सोमवार सुबह 9 बजे इंदौर से भुवनेश्वर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 6332 को उड़ान भरना था. यह फ्लाइट 9 बजे टेक ऑफ कर 10:55 पर भुवनेश्वर पहुंचने वाली थी. लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट टेक ऑफ से पहले ही वापस लौट गई. इसके बाद सुबह 10:15 बजे विमान ने टेक ऑफ किया.

80 यात्री थे सवार

जानकारी के मुताबिक इंदौर से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9 बजे उड़ान भरती है. इस फ्लाइट में करीब 80 यात्री सवार थे. पहले इंडिगो की फ्लाइट सुबह 6.15 बजे भुवनेश्वर से उड़ान भरकर सुबह 8.15 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर आती है, लेकिन आज यह प्लाइट सुबह 7.39 बजे इंदौर लैंड कर गई थी. इसके बाद यह फ्लाइट सुबह 9 बजे रिटर्न उड़ान भरती है और 10.55 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचती है.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, निशाना साधते हुए बोले- आपातकाल का काला कलंक कांग्रेस ने किया

रविवार रात भी रद्द हुई फ्लाइट

इससे पहले इंदौर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट भी अचानक रद्द हो गई. एयर इंडिया की फ्लाइट रात में 10.25 बजे इंदौर से उड़ान भरने वाली थी, जो रात 12.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करती. अचानक इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- बहुत चर्चा है: छत्तीसगढ़ में मंत्री जी के चेहरे की कीमत 60 करोड़… 12 महीने में 36 कारनामे वाली अफसर… सरकार भाजपा की, कांग्रेसी ठेकेदार मस्त

Exit mobile version