Vistaar NEWS

MP News: ’51 तक गिनती गिनों देवी के दर्शन होंगे’, अधिकारी की पत्नी ने आंखें खोली तो बदमाश जेवर ले उड़े

Deputy Tehsildar's wife robbed in Satna.

सतना में नायब तहसीलदार की पत्नी से लूट.

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में तहसीलदार की पत्नी को देवी के दर्शन का झांसी दिलाकर लूट कर ली गई. नायब तहसीलदार की पत्‍नी व‍िनीता ने बताया कि दो युवक आए थे और उन्होंने नवरात्र में माता के दर्शन करने की बात कही और सारे जेवर उतरवा दिए. इसके बाद कहा कि 51 तक गिनती गिनो. इसके पहले कि कुछ समझ पाते दोनों युवक सारे जेवर लेकर भाग गए.

‘सम्मोहित करके लूट कर ली’

पूरा मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है. यहां नायब तहसीलदार राजेन्द्र मांझी की पत्‍नी व‍िनीता मांझी ने बताया, ‘दो युवकों ने नवरात्रि में मां के दर्शन करवाने के लिए कहा था. बातचीत के दौरान युवकों ने सम्मोहित कर लिया. इसके बाद उन्होंने जैसा बताया मैं वैसा ही करती चली गई. युवकों ने कान की बाली, नाक की नथनी और मंगलसूत्र उतरवा लिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि आंख बंद करके 51 तक गिनती गिनी. गिनती गिनने के बाद जब मैंने आंख खोली दोनों जेवर लेकर फरार हो गए.’

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं नायब तहसीलदार की पत्नी ने लूटी की पूरा जानकारी पुलिस को दी है. विनीता मांझी ने बताया कि एसडीएम आवास में बाइक सवार दो युवकों ने रोककर पहले बातचीत की और फिर पत्ते में डालकर कुछ सुंघा दिया इसके बाद सम्मोहित करके लूट कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Indore: आस्था के साथ खिलवाड़, नवरात्रि महोत्सव के गरबा पंडाल में मांस मछली की दुकान, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद हटाया

Exit mobile version