MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं सर्दी को बढ़ा रही हैं. ठंड के साथ-साथ अब लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में सोमवार को कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. मुरैना, रीवा, रायसेन समेत कई शहरों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई.
राजगढ़ और पचमढ़ी सबसे ठंडे शहर
पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. इस वजह से मध्य प्रदेश में तेज ठंड का असर देखने को मिल रहा है. राजगढ़ और पचमढ़ी प्रदेश के सबसे ठंडे शहर रहे, यहां सोमवार (15 दिसंबर) को तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भोपाल और शहडोल जिले के कल्याणपुर में पारा 5.8 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं इंदौर में 6.6, उमरिया में 7 और अनूपपुर जिले के अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदेश का सर्वाधिक तापमान उज्जैन में 30.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
रीवा-ग्वालियर समेत 12 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
जहां एक ओर पूरे प्रदेश में ठंड़ का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. पारा न्यूनतम तापमान के नए रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं कोहरे का अटैक हो गया है. मौसम विभाग ने रीवा, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के लिए चेतावनी जारी की है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, दतिया, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में घने कोहरा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक हो सकती है. लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में फेरे से पहले तोड़ी शादी, दुल्हन और पिता ने दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात
इसके साथ ही मैहर, भोपाल, विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह और सागर के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां विजिबिलिटी 1000 से 2000 मीटर तक हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
