Vistaar NEWS

MP Weather: मार्च में तापमान 35 डिग्री के पार; आज बारिश के आसार, जानें अगले एक हफ्ते का मौसम का पूर्वानुमान

Temperature increased in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में सोमवार को कई शहरों में तापमान में बढ़ोत्तरी दिखाई दी. हालांकि आज से राहत मिलने की उम्मीद है.

MP Weather Update: मार्च महीने के शुरू होते ही गर्मी का असर भी तेज हो गया है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में तामपान 35 डिग्री के पार चला गया. भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर में तेज गर्मी देखने को मिली. हालांकि मंगलवार को तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 2 से 3 परसेंट तापमान कम हो सकता है. मार्च के पहले हफ्ते में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले की गिरने की भी संभावना है.

जानिए किस संभाग में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलेगा. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में लू चल सकती है. वहीं 20 मार्च के बाद कई जिलों में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘औरंगजेब ने मंदिर बनवाए’; अबू आजमी बोले- वह क्रूर शासक नहीं था, एकनाथ शिंदे ने कहा- सपा विधायक पर देशद्रोह का मुकदमा चले

पहले दिन ही दिखी तापमान में गिरावट

सोमवार को तापमान में बढ़ोत्तरी दिखी. हालांकि मार्च के पहले दिन यानी शनिवार की बात करें तो तापमान में गिरावट रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक बादलों की आवाजाही के कारण मौसम मिलाजुला दिखाई दे रहा है. शनिवार को ग्वालियर में 3.8 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 29.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, धार, बैतूल में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली.

अप्रैल-मई में हीट वेव का ज्यादा असर

मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में तो मौसम लगातार बदलता रहेगा. लेकिन मार्च से मई तक जाते-जाते तापमान बढ़ जाएगा. मई के शुरुआत से ही हीट वेव देखने को मिल सकता है. जिसके कारण लगभग एक महीने तक गर्म हवाएं चलेंगी.

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के कारण बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं का रूख बदलने से तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश की स्थिति बनेगी। पहले और दूसरे सप्ताह में बादल छाएंगे। तीसरे चौथे सप्ताह में बारिश के साथ हीट वेव चलेगी। इस दौरान ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

Exit mobile version