MP Weather Update: जनवरी की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर लगातार गहराता जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालात ऐसे हैं कि अब केवल रात ही नहीं, बल्कि दिन में भी ठंड का एहसास बना हुआ है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जबकि कुछ जगहों पर यह इससे भी नीचे चला गया है. मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
प्रदेश के कई जिलों में 5 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान
प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. उमरिया में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री और खजुराहो में 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिन के तापमान की बात करें तो छिंदवाड़ा 27 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि मुरैना में अधिकतम तापमान केवल 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दिन में भी सर्दी का असर साफ नजर आया. राजधानी भोपाल समेत कई बड़े शहरों में शीतलहर और कोहरे के चलते ठंड बढ़ गई है और कुछ स्थानों पर स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है.
ये भी पढे़ं- रीवा में कड़ाके की ठंड से बच्चों को बड़ी राहत! स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित
कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
घने कोहरे के कारण कई जिलों में दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. पन्ना और छतरपुर में घना कोहरा छाया रहा, जबकि ग्वालियर, गुना, रीवा और दतिया जैसे इलाकों में मध्यम कोहरे ने परेशानी बढ़ाई. ठंडी हवाओं के चलते कुछ जिलों में ओस की बूंदें बर्फ जैसी जमती दिखाई दीं. आने वाले दिनों में भी मौसम में बड़े बदलाव की संभावना कम है. अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम को कोहरा और कुछ क्षेत्रों में शीतलहर का असर बना रह सकता है. दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन रात की कड़ाके की ठंड प्रदेशवासियों को परेशान करती रहेगी.
