Vistaar NEWS

MP News: उज्‍जैन के महिदपुर में गणेश विसर्जन में बवाल, ‘लव जिहाद’ की झांकी दिखाने पर दो समुदायों में तनाव

Ujjain News

महिदपुर अनंत चतुर्दशी चल समारोह

MP News: उज्जैन जिले के महिदपुर में गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकाले जा रहे चल समारोह के दौरान अचानक तनाव की स्थिति बन गई. जानकारी के अनुसार, इस शोभायात्रा में एक झांकी ‘लव जिहाद’ विषय पर आधारित थी. जैसे ही यह झांकी मोती मस्जिद के पास से गुज़री, विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. उनका आरोप था कि झांकी के माध्यम से उनके समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इसी दौरान विवाद बढ़ते-बढ़ते कहासुनी और हंगामे तक पहुंच गया.

स्थिति बिगड़ने पर आरोप है कि शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पथराव भी किया गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. तनाव बढ़ने के साथ ही दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और माहौल बिगड़ने लगा. मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए. भीड़ को नियंत्रित करने और हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद स्थिति कुछ हद तक शांत हुई, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

तहसील कार्यालय का किया घेराव

इसी बीच, मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग तहसील कार्यालय पहुंच गए और वहां घेराव कर नारेबाजी की. समुदाय इस बात को लेकर नाराज था कि झांकी में पुतले को टोपी, दाढ़ी और बुर्का पहनाया गया था. उनका कहना था कि इससे समाज विशेष की छवि खराब होती है. प्रदर्शनकारियों ने इन प्रतीकों को हटाने की मांग की.

हिंदू संगठनों ने इस पूरे विवाद पर कहा कि झांकी का उद्देश्य केवल समाज को जागरूक करना था और इसमें किसी विशेष वर्ग को बदनाम करने का मकसद नहीं था. उनका तर्क था कि यदि इस पर आपत्ति की जा रही है, तो इसका अर्थ यह निकलता है कि संबंधित वर्ग ‘लव जिहाद’ जैसे मुद्दे का समर्थन कर रहा है.

ये भी पढे़ं- MP News: कटनी के जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद 2 साल से खाली, फिर भी दस्तावेजों पर हो रहे सील और साइन, जानें क्या है मामला

प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटनास्‍थल पर पहुंचे एसडीएम ने आश्वासन दिया कि झांकी में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे और आपत्तिजनक हिस्से हटवा दिए जाएंगे. वहीं उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए हैं और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि एहतियातन सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.

Exit mobile version