Vistaar NEWS

MP News: रीवा बस स्‍टैंड के सुलभ कॉम्प्लेक्स में महिला से दुष्‍कर्म की कोशिश, आरोपी कर्मचारी फरार

Rewa News

महिला यात्री से दुष्‍कर्म की कोशिश

MP News: रीवा बस स्टैंड परिसर के सुलभ कॉम्प्लेक्स में मंगलवार दोपहर एक महिला यात्री से दुष्कर्म का प्रयास हुआ। बताया गया कि कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले एक कर्मचारी ने महिला को जबरन अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की। लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। अचानक माहौल बिगड़ता देख आरोपी कर्मचारी वहां से भाग निकला और पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी

सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर बस स्टैंड परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि यहां आए दिन असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए जाते, जिससे महिलाओं सहित आम यात्री असुरक्षित महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ें- MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने आरोपियों के साथी भरत जाधव से की पूछताछ, कॉल डिटेल में मिला था जिक्र

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉम्प्लेक्स और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version