Vistaar NEWS

Datiya: जयमाला के बाद भाग गई दुल्हन, लड़की वालों पर भगाने का आरोप, बिना शादी के वापस लौटा दूल्हा

The bride ran away after the garland exchange in Datia

दतिया में जयमाला के बाद दुल्हन भाग गई.

Datiya News: मध्य प्रदेश के दतिया में जयमाला के बाद लड़की भाग गई और बिना शादी के ही दूल्हे को वापस लौटना पड़ा. दूल्हा पक्ष ने लड़की वालों पर दुल्हन को भगाने और 12 लाख रुपये के जेवर भी रखने का आरोप लगाया है. दुरसड़ा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले राजा भैया पटेल ने बताया कि लड़की वालों ने जयमाला के बाद दुल्हन को भगाकर शादी करने से मना कर दिया. फिलहाल दूल्हा पक्ष के लोगों ने लड़की वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

12 लाख के जेवर रखने का आरोप लगाया

दुरसड़ा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले राजा भैया पटेल ने बताया, ‘मेरी शादी 27 मई को भांडरे नगर की पटेल वाटिका से तय हुई थी. लड़की पक्ष ने बारात का स्वागत किया और फिर जयमाला की रस्म हुई. इसके बाद हमने जेवर चढ़ाए. लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों ने कहा कि हम जेवर चेक कराएंगे तो मैंने कहा यहीं बुला लो हमारे सामने चेक हो जाएगा. इसके बाद उन्होंने लड़की को भगा दिया और बोले शादी नहीं होगी. उन लोगों ने मेरा 12 लाख रुपये कीमत का जेवर भी रख लिया.

ये भी पढ़ें: Bhopal: PM मोदी भोपाल में ढाई घंटे रहेंगे, 45 मिनट महिलाओं को संबोधित करेंगे, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

शादी से पहले ही प्रेमी के साथ भाग गई थी दुल्हन

करीब एक महीने पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भी एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला था. यहां 30 अप्रैल को शादी से पहले ही एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. वहीं घटना के बाद लड़की का परिवार भी घर में ताला लगाकर गायब हो गया था. झांसी निवासी युवक विशाल के पिता शंकरलाल ने इसको लेकर एसपी कार्यालय में शिकायत भी की थी.

Exit mobile version