Vistaar NEWS

MP News: उज्जैन में अनोखी शादी, घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन ने निकाली बारात, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

The bride arrived in Ujjain riding a mare with the wedding procession.

उज्जैन में घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंची दुल्हन.

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शादी के सीजन के बीच एक अनोखी परंपरा देखने को मिली. जहां दुल्हन घोड़ी पर बैठकर खुद अपने दूल्हे को शादी का निमंत्रण देने पहुंची. दुल्हन का ये अंदाज राहगीरों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अधिकारी पत्नी ने पति को दिया शादी का निमंत्रण

अहमदाबाद में साउथ इंडियन बैंक में क्लास वन अधिकारी और इंदौर निवासी अपूर्वा ओझा की शादी मंगलवार को उज्जैन के केजीसी होटल में संपन्न हुई. फेरे से पहले अपूर्वा ने अनोखे अंदाज में अपने होने वाले पति, बड़ोदरा निवासी हर्ष दवे को विवाह का निमंत्रण दिया.

दुल्हन की ड्रेस में सजी-धजी अपूर्वा घोड़ी पर सवार होकर बैंड-बाजे, बारात के साथ निकलीं. करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस जुलूस में अपूर्वा ने ना सिर्फ घोड़ी पर बैठकर जश्न मनाया बल्कि बीच-बीच में नाचकर माहौल को और भी शानदार बना दिया. रास्ते भर लोग घोड़ी पर बैठी दुल्हन अपूर्वा को देखकर हैरान रह गए.

राजस्थान के श्रीमाली समाज की परंपरा है

अपूर्वा ने कहा कि यह राजस्थान के श्रीमाली समाज की परंपरा है, जिसमें दुल्हन घोड़े पर सवार होकर दूल्हे को शादी के लिए आमंत्रित करने जाती है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मजा तो लड़कियों को भी आना चाहिए… क्यों सिर्फ लड़के ही फन करें. हम महिलाओं को भी समाज में बराबरी से आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है. इस परंपरा को आज जीना मेरे लिए खास रहा. मेरे दोस्त इंदौर, बेंगलुरु और बड़ोदरा से सिर्फ ये परंपरा देखने पहुंचे हैं.’

दूल्हे ने भी किया खुशी का इजहार

इधर दूल्हे हर्ष दवे ने भी अपनी खुशी का जाहिर करते हुए कहा—’मैं अपनी दुल्हन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह घोड़ी पर बैठकर मुझे निमंत्रण देने आई है. हमारे समाज में पहले दुल्हन और फिर दूल्हा घोड़ी पर चढ़ता है. यह सालों पुरानी परंपरा है और हम आज भी इसे गर्व से निभा रहे हैं.’

यह अनोखी बारात लोगों के लिए आकर्षण बनी रही और दुल्हन का यह साहसिक और खूबसूरत अंदाज उज्जैन की गलियों में लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी पढे़ं: SIR News: MP के दो BLO बने मिसाल, एक मां के निधन के बावजूद कर रहीं काम, दूसरे शादी के अगले दिन पहुंचे ऑफिस

Exit mobile version