Vistaar NEWS

Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे के घुसने के मामले में जांच पूरी, कई कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज

Investigation completed in the case of forced entry into the sanctum sanctorum of Mahakal.

महाकाल के गर्भगृह में जबरन घुसने के मामले में जांच पूरी.

Ujjain News: उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के जबरन घुसने के मामले में जांच पूरी हो गई है. जांच रिपोर्ट मंगलवार तक पेश होने की संभावना है. बताया जा रहा है जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद मंदिर के कई कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है. हालांकि कार्रवाई किन कर्मचारियों पर होगी. इसको लेकर अभी तक किसी भी कर्मचारी का नाम सामने नहीं आया है.

जांच रिपोर्ट कलेक्टर और मंदिर प्रशासक को सौंपी जाएगी

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे के जबरन घुसने के मामले में मंदिर प्रशासक ने उप प्रशासक एस एन सोनी, जयंत सिंह राठौर और आशीष कलवाड़िया तीन सदस्यों टीम गठित की गई थी. अब इस कमेटी का कहना है कि जांच पूरी हो गई है और जांच रिपोर्ट कलेक्टर और मंदिर प्रशासक को सौंपी जाएगी.

उप प्रशासक एस एन सोनी ने आज मिडिया को बताया की विधायक गोलू और उनके बेटे समेत 5 लोगों को गर्भगृह में घुसने की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है. जो भी कर्मचारी मंदिर में उस समय मौजूद थे, उनपर कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि मंगलवार तक स्पष्ट हो जाएगा कि जांच रिपोर्ट में क्या है.

कर्मचारियों के रोकने पर धमकाया

इंदौर विधानसभा क्रमांक-3 से BJP विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा 20 जुलाई की रात उज्जैन पहुंची थी. तड़के ढाई बजे BJP विधायक महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ बेटा रूद्राक्ष भी था. वे भस्मारती में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान रूद्राक्ष ने मंदिर के गर्भगृह में जाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें रोका. जब BJP विधायक के बेटे को अंदर जाने को नहीं मिला तो उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया था.

ये भी पढ़ें: ‘पूर्व CM रविशंकर शुक्ल की जयंती में BJP के नेता शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस के ही लोग नहीं आए,’ CM मोहन यादव ने कसा तंज

Exit mobile version