Vistaar NEWS

Rewa Weather: विंध्‍य में अगले 48 घंटों में उछलेगा रात का पारा, ठंड से मिलेगी हल्‍की राहत

Weather

मौसम अपडेट

Rewa Weather: मौसम में बने उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे रात की ठंड से लोगों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इस समय समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग से जुड़े जानकारों के अनुसार, अगले 48 घंटे बाद रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ जाएगा.

दिन का अधिकतम तापमान लगभग यथावत बना रहेगा. इस दौरान हवाओं की दिशा में भी बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका हल्का असर दो दिन बाद जिले में दिखाई देगा. इधर 19 जनवरी से देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा.

पिछले 24 घंटों में एक जैसा रहा तापमान

पिछले 24 घंटे की स्थिति पर नजर डालें तो दिन का अधिकतम तापमान यथावत रहा. हालांकि इस दौरान रात के न्यूनतम तापमान में लगभग आधा डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया. बताया गया है कि मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, जो बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि 6.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ. इधर बुधवार की तरह गुरुवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. गुरुवार को दिन में 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं. मौसम में सुबह की आर्द्रता भी दर्ज की गई, जो सुबह 85 प्रतिशत और शाम 56 प्रतिशत रही.

पिछले दस दिनों में 7 डिग्री से नीचे रहा पारा

जनवरी माह की शुरुआत की दस रातें कंपकंपाने वाली रहीं. स्थिति यह है कि पिछले दस दिनों से रात का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस या फिर इसके नीचे बना हुआ है. इस अवधि में रात का तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. 5 जनवरी को रात का न्यूनतम तापमान साढ़े 7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ था. इसके बाद 6 जनवरी से अभी तक रात का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं पहुंच सका है. जनवरी माह के पहले पखवाड़े में 7 डिग्री सेल्सियस के नीचे न्यूनतम तापमान का होना इस बात का संकेत है कि रात में पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है.

ये भी पढे़ं-  बर्फीली हवाओं से एमपी में कंपकंपी, कई जिलों में 5 डिग्री के नीचे लुढ़का पारा, कोहरा बना मुसीबत

Exit mobile version