Vistaar NEWS

Bhopal में ज्योति टॉकिज चौराहे पर हुए गड्ढे पर माला पहनाई, कांग्रेस नेता बोले- यह सड़क डामर से नहीं भ्रष्टाचार से बनी है

The Congress leader garlanded the pothole at Jyoti Talkies crossing.

ज्योति टॉकीज चौराहे पर हुए गड्ढे पर कांग्रेस नेता ने माला पहनाई.

Bhopal News: राजधानी भोपाल में एमपी नगर के ज्योति टॉकीज चौराहे पर सड़क धंसने से हुए गड्ढे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने सड़क पर हुए गड्ढे को माला पहनाई. मनोज शुक्ला ने कहा कि ये सड़क डामर से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से बनी हुई है. इसलिए यहां पर गड्ढा हो गया है.

‘जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर उनके खर्चा वसूला जाए’

भोपाल के एमपी नगर स्थित ज्योति टॉकीज चौराहा पर आज दोपहर में अचानक सड़क धंसने की घटना हुई. गनीमत रही कि व्यस्ततम चौराहे पर हुई अचानक सड़क धंसने से कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ज्योति टॉकीज चौराहा पर पहुंचे और आम लोगों की सुरक्षा के लिए गड्‌ढे की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे गड्‌ढे में नीचे भी उतर गए. मनोज शुक्ला ने कहा, ’90 डिग्री के ऐशबाग आरओबी के बाद यह घटना पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है. पूरे शहर में सड़कों पर गड्‌ढे हो रहे हैं और अफसर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. उन्होंने ज्योति टॉकीज में सड़क धंसने की जांच कराने और जिम्मेदारों को सस्पेंड कर उनसे खर्चा वसूलने की मांग की है.

सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है बोर्ड ऑफिस चौराहा

 मध्य प्रदेश में बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सड़क धंसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बोर्ड ऑफिस चौराहा शहर के व्यस्त इलाकों में से एक है. मेन रोड पर गड्ढा होने से आने-जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इसी गड्डे के नीचे से सीवेज लाइन गुजरी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के कारण ये हाल हुआ है.

ये भी पढ़ें: UP: लखीमपुर खीरी में किसानों पर लाठीचार्ज, खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे, बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शा

Exit mobile version