Vistaar NEWS

MP News: मध्‍य प्रदेश में चुनाव रद्द करने की मांग, पीसी शर्मा बोले- जितने वोटों से कांग्रेस हारी, उतने वोट SIR में काट दिए गए

Former minister PC Sharma (file photo)

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एसआईआर के बाद कांग्रेस अब चुनाव आयोग का रुख करने की तैयारी में है. कांग्रेस जल्द ही चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेगी और चुनाव रद्द करने की मांग करेगी. पार्टी का कहना है कि एसआईआर के आंकड़े चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं.

SIR में जितने वोट काटे उससे कम वोट से कांग्रेस हारी – पीसी शर्मा

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि जितने वोटों से हम प्रदेश में हारे, उससे ज्यादा वोट काट दिए गए. इससे साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती. पीसी शर्मा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी बैठक में स्लीपर सेल का मुद्दा भी उठा. कांग्रेस से जो बड़े नेता छोड़कर भाजपा में गए, उनके लोग आज भी कांग्रेस में हैं. उनके चलते कांग्रेस का काम स्मूद नहीं हो पा रहा है. ऐसे नेताओं को चिन्हित करना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने अगर यह मुद्दा सीडब्ल्यूसी में उठाया है तो जाहिर तौर पर आलाकमान इस पर विचार करेगी.

ब्लॉक अध्‍यक्षों की नियूक्ति प्रक्रिया जारी

ब्लॉक अध्यक्षों की बाकी नियुक्ति को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि मंडल, ब्लॉक और बूथ तक काम करेंगे. ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इसमें स्थानीय नेताओं और जातीय समीकरण को महत्वपूर्ण बताया गया है. एसआईआर में सामने आया है कि बूथ पर काफी काम होता है. हम हर स्तर पर काम कर रहे हैं.

राजनीति में गुटबाजी होती है – पीसी शर्मा

कांग्रेस में जारी इस्तीफों के दौर पर पीसी शर्मा ने कहा कि राजनीति में गुटबाजी होती है. कांग्रेस बड़ी पार्टी है और छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर करने को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार पर 5 लाख करोड़ से ज्यादा का ओवरड्राफ्ट है. जो यहां-वहां का पैसा आता है, वह इन योजनाओं में लगा देते हैं. कर्मचारियों को उनके हक का पैसा सरकार नहीं दे पा रही है.

ये भी पढे़ं- दिग्विजय सिंह ने की RSS-BJP की तारीफ, सीएम मोहन यादव बोले- ‘भाजपा में उनका स्‍वागत है’

Exit mobile version