Vistaar NEWS

MP News: दूषित पानी मामले के बाद जबलपुर में पेयजल को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने एक दिन का उपवास रखकर किया प्रदर्शन

Congress holds a one-day fast in Jabalpur over the contaminated water issue

दूषित पानी मामले में जबलपुर में कांग्रेस का एक दिन का उपवास

MP News: इंदौर में सामने आए दूषित जलकांड के बाद अब जबलपुर में भी पेयजल की गुणवत्ता को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस ने एक दिनी उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि जिस तरह इंदौर में दूषित पानी की सप्लाई से जनस्वास्थ्य संकट में पड़ा, उसी तरह की स्थिति जबलपुर में भी बनती जा रही है. शहर के कई इलाकों में गंदा, बदबूदार और अशुद्ध पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से करेगी आंदोलन

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम इस गंभीर समस्या को लेकर लापरवाह रवैया अपनाए हुए है. धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा. दूषित पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. इसके तहत लगातार एक सप्ताह तक नगर निगम के सामने धरना दिया जाएगा, ताकि प्रशासन पर जनदबाव बनाया जा सके.

धरना खत्म होने के बाद निकालेंगे मशाल जुलूस

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि धरना समाप्त होने के बाद मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जिसके माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाकर भी विरोध दर्ज कराया जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि जब तक शहरवासियों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

धरने में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने जल्द ही पानी की गुणवत्ता सुधारने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने दूषित पानी की समस्या को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया.

ये भी पढे़ं- Indore: भागीरथपुरा में मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, बोले- मैं पीड़ितों के साथ, सरकार ले जिम्मेदारी

Exit mobile version