Vistaar NEWS

Indore: देश को मिला पहला 100% स्वदेशी ड्रोन रिमोट सिस्टम ‘वाचक’, बम गिराने की है क्षमता

The country got its first 100% indigenous drone remote system 'Vachak'

देश को मिला पहला 100% स्वदेशी ड्रोन रिमोट सिस्टम ‘वाचक’

Indore: देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता को नई उड़ान मिली है. इंदौर के एक स्टार्टअप(Startup) ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिससे भारत अब ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विदेशी कंपोनेंट्स की जरूरत से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. देश को मिला पहला 100% मेड इन इंडिया ड्रोन रिमोट कंट्रोल सिस्टम(Drone Remote Control System) मिला है. इसका नाम वाचक रखा गया है.

100% स्वदेशी ड्रोन रिमोट

अब तक देश में उपयोग हो रहे ड्रोन, चाहें वे भारत में निर्मित हों या विदेशों से आयातित हों, उनके रिमोट कंट्रोल यूनिट में कहीं न कहीं चीनी कंपोनेंट्स का इस्तेमाल जरूर होता था. लेकिन ‘वाचक’ ऐसा पहला सिस्टम है जिसमें एक भी विदेशी पार्ट नहीं है. ‘वाचक’ के जरिए अब देश की सुरक्षा एजेंसियों, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रक्षा क्षेत्र में उपयोग होने वाले ड्रोन पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत की सोच के साथ संचालित किए जा सकेंगे.

दूसरे देश के लिए ट्रैक करना मुश्किल

अभी तक ड्रोन रिमोट सिस्टम के लिए विदेशी निर्भरता रहती थी. भारत में बने ड्रोन भी चीनी कंपोनेंट्स से कंट्रोल होते थे. यूरोपीय ड्रोन में भी बाहरी टेक्नोलॉजी रहती है.

100% मेड इन इंडिया ड्रोन रिमोट कंट्रोल सिस्टम वाचक की कई विशेषताएं हैं. वाचक को ट्रैक करना दूसरे देश के सेटेलाइट के लिए काफी मुश्किल है. यह आधुनिक कैमरे से लैस है और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘भोपाल का नवाब देशभक्त नहीं, गद्दार था’, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बोले- हमीदिया अस्पताल का नाम बदला जाए

Exit mobile version